नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ) ने चाइनीज फोन निर्माता कंपनी Xiaomi के पूर्व प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन को पेश होने के लिए तलब किया है. भारतीय विदेशी मुद्रा कानूनों के अनुरूप फर्म की व्यावसायिक प्रथाओं से जुड़ी एक जांच के सिलसिले में जैन को आज पेश होने के लिए कहा है. ईडी ने पूर्व में जैन को समन जारी कर फर्म के खिलाफ जांच में शामिल होने के लिए कहा था.
सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने कुछ विशिष्ट इनपुट के आधार पर इस साल फरवरी में फर्म के खिलाफ एक जांच शुरू की थी. इस सिलसिले में चीन के श्याओमी कॉर्प के पूर्व भारत प्रमुख जैन को इस जांच से संबंधित विवरण साझा करने के लिए कहा गया था. उनसे पूछा गया था क्या कंपनी की व्यावसायिक प्रथाएं भारतीय विदेशी मुद्रा कानूनों के अनुरूप है? मनु जैन वर्तमान में दुबई में Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट हैं. वह फिलहाल भारत में हैं. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट नहीं है.