दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईडी ने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के आठ आईपीएस अधिकारियों को तलब किया - अभिषेक बनर्जी न्यूज़

कोयला तस्करी मामले में ईडी ने पश्चिम बंगाल के आठ आईपीएस अधिकारियों को नई दिल्ली तलब किया है. बताया गया कि मामले में अधिकारियों की भूमिका सामने आई है और इस बात के सबूत भी मिले हैं.

ED
प्रवर्तन निदेशालय

By

Published : Aug 11, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 4:53 PM IST

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के आठ आईपीएस अधिकारियों को पूछताछ के लिए नई दिल्ली बुलाया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों को ईडी ने तलब किया है, उनमें ज्ञानवंत सिंह (एडीजी, सीआईडी), कोटेश्वर राव, एस. सेल्वामुरुगन, श्याम सिंह, राजीव मिश्रा, सुकेश कुमार जैन और तथागत बासु भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारियों को नई दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश होने की तारीख बता दी गई है. ईडी के अधिकारी ने कहा, 'इन आईपीएस अधिकारियों ने कोयला तस्करी मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथ ही इस बात के सबूत हैं कि इन अधिकारियों को घोटाले से फायदा मिला. ये सभी उन इलाकों में तैनात थे, जहां तस्करी हुई.' ईडी ने पिछले साल भी इन आठ में से सात अधिकारियों को तलब किया था.

यह भी पढ़ें-कोयला तस्करी मामला : सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से ईडी ने की पूछताछ

Last Updated : Aug 11, 2022, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details