कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती में कथित घोटाले में धन शोधन के पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य को इस मामले में तलब किया. सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व प्रमुख और नादिया जिले से विधायक भट्टाचार्य को बुधवार दोपहर 12 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के दफ्तर में उसके अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
ईडी ने भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य को तलब किया
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती में कथित घोटाले में धन शोधन के पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य को इस मामले में तलब किया.
पढ़ें: केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों को गिराने का प्रयास कर रही है : ममता बनर्जी
ईडी ने 22 जुलाई को भट्टाचार्य के आवासीय परिसरों पर छापे मारे थे. उसने भर्ती घोटाले में कथित रूप से शामिल अन्य लोगों के यहां भी छापेमारी की थी. पूर्व शिक्षा मंत्री और मौजूदा उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी कथित करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी की हिरासत में हैं तथा उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्हें 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. ईडी को मुखर्जी के दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के आवास से कथित रूप से 20 करोड़ रुपये नकद, ज़ेवरात और विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी.