दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मल्लिकार्जुन खड़गे से सात घंटे तक पूछताछ, जयराम रमेश बोले- ये प्रतिशोध की हद - मल्लिकार्जुन खड़गे को ईडी का समन

ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ की है. ईडी ने उन्हें समन जारी किया था. इस समन पर कांग्रेस भड़क गई. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि संसद सत्र के दौरान इस तरह का वाकया कभी भी देखने को नहीं मिला. खड़गे से करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह प्रतिशोध की हद है.

mallikarjun kharge
मल्लिकार्जुन खड़गे

By

Published : Aug 4, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 8:40 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने एक और एक्शन लिया है. संसद के सत्र के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को ईडी ने समन भेजा, जिसपर कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने समन भेजे जाने पर कहा, लोकतंत्र के इतिहास में यह कभी नहीं हुआ जब विपक्ष के नेताओं को संसद के सत्र के दौरान एजेंसी द्वारा बयान देने के लिए बुलाया गया हो. यदि खड़गे जी को बुलाना था तो सुबह 11 बजे से पहले या शाम 5 बजे के बाद बुला लेते.

दिग्विजय सिंह ने कहा क्यूंकि जब हेराल्ड दफ्तर पर ईडी गई तब खड़गे देर रात तक मौजूद रहे. आखिर मोदी इतने डरे हुए क्यों हैं? महंगाई बढ़ी हुई है, हम अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहे आप लोगों की लड़ाई लड़ रहे. सभी सांसद कल राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और कहेंगे कि वित्त मंत्री को हालात की जानकारी नहीं है.

उनके अलावा कांग्रेस के अन्य सांसदों ने भी इसे इतिहास में पहली बार ऐसा होने की बात कही. वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, महंगाई को लेकर हम आवाज उठा रहे हैं और हमें रोका जा रहा है. हमारे नेता को बीच सदन में ईडी ने बुला लिया, जबकि संसद में उनको चर्चा करनी थी. यह इतिहास में कभी नहीं हुआ. सरकार चाहे जितना हमें डराने का प्रयास कर ले लेकिन कांग्रेस डट कर खड़ी रहेगी.

प्रवर्तन निदेशालय हेराल्ड हाउस भवन में जांच अधिकारियों के समक्ष कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के उपस्थित होने के बाद यंग इंडियन के कार्यालय में तलाशी की कवायद फिर शुरू कर दी. कांग्रेस के स्वामित्व वाले समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड का मालिकाना हक इसी कंपनी के पास है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता 80 वर्षीय खड़गे आईटीओ के पास बहादुर शाह जफर मार्ग पर इस भवन में अपराह्न करीब 12:40 बजे पहुंचे और ईडी के अधिकारियों से मिले. ईडी ने उनके खिलाफ समन जारी किया था, क्योंकि जांच एजेंसी चाहती थी कि यंग इंडियन के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान कंपनी के प्रमुख अधिकारी के तौर पर खड़गे मौजूद रहें.

यंग इंडियन के प्रमोटरों और अधिकांश शेयर धारकों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हैं. अपने बेटे की तरह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भी कंपनी के 38 फीसदी शेयर हैं. हेराल्ड हाउस की चार मंजिला इमारत के प्रथम तल पर स्थित यंग इंडियन के एक कमरे के दफ्तर पर संघीय एंजेसी ने अस्थायी सील लगा दी थी ताकि सबूत सुरक्षित रहें. ताला लगे होने और अधिकृत प्रतिनिधि के उपलब्ध नहीं होने के चलते एंजेसी पिछले दो दिनों से तलाशी नहीं ले सकी थी. अधिकारियों ने कहा कि यंग इंडियन कार्यालय में तलाशी, जिस अभी तक रोका गया था, अब फिर से शुरू होगी और उपलब्ध संभावित सबूतों को एकत्र किया जाएगा.

नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र और वेब पोर्टल का कार्यालय, जहां कि संपादकीय विभाग के कर्मचारी और प्रशासनिक विभाग के कर्मचारी बैठते हैं, हेराल्ड हाउस के चौथे तल पर स्थित है. नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र का प्रकाशन एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और इसका स्वामित्व रखने वाली कंपनी यंग इंडियन की ओर से किया जाता है. समाचार पत्र का कार्यालय एजीएल के नाम पर पंजीकृत है. इसके पहले ईडी ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड-एजीएल-यंग इंडियन सौदे से जुड़े धन शोधन जांच के मामले में हेराल्ड हाउस समेत दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की थी.

इस बीच कांग्रेस ने 5 अगस्त को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. कांग्रेस ने कहा कि तय कार्यक्रम के तहत सभी सांसद चलो राष्ट्रपति भवन का नारा देंगे. वहीं कांग्रेस के बाकी महासचिव, प्रभारी और कार्यकतार्ओं का जत्था पीएम हाउस का घेराव करने निकलेगा.

ये भी पढे़ं : मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, लोकतंत्र की रक्षा और सद्भाव के लिए लड़ता रहूंगा: राहुल गांधी

Last Updated : Aug 4, 2022, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details