मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को मुंबई की एक 'चॉल' के पुन:विकास से जुड़े, धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया है. अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा के सदस्य राउत से कहा गया है कि वह 28 जून को दक्षिण मुंबई में स्थित संघीय जांच एजेंसी के दफ्तर में उसके अधिकारियों के सामने पेश हों और धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराएं.
वहीं संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे अभी पता चला कि ईडी ने मुझे तलब किया है. अच्छा! महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं. हम, बालासाहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मुझे रोकने की साजिश है. अगर आप मेरा सिर काट भी दें तो मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा. मुझे गिरफ्तार करो! जय हिन्द.
इससे पहले शिवसेना नेता ने आरोप लगाया था कि हम पर समय-समय पर महाविकास अघाड़ी सरकार को उखाड़ फेंकने का दबाव डाला जा रहा था. हालांकि राजनीतिक बदला लेने के लिए आज उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. संजय राउत ने बीजेपी को चेतावनी दी है कि भविष्य में बीजेपी नेताओं के भी नंबर आएंगे.