दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: ईडी ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक को फिर भेजा समन

पाकिस्तानी नागरिक का क्रेडिट कार्ड बरामद होने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक को समन जारी किया है. उन्हें 21 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया गया है. सरनाइक ने नोटिस मिलने से इनकार किया है.

प्रताप सरनाइक
प्रताप सरनाइक

By

Published : Dec 12, 2020, 8:19 PM IST

मुंबई/नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक को फिर समन जारी किया है. सरनाइक के घर से पाकिस्तानी नागरिक का क्रेडिट कार्ड बरामद हुआ था. ईडी ने फेयरमाउंट बैंक ऑफ कैलिफोर्निया को पत्र लिखकर क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट मांगा है.

प्रताप सरनाइक को 21 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया गया है. ईडी की टीम ने दिल्ली में विधायक प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर पर छापा मारने के बाद ठाणे में उनके घर की तलाशी ली थी. घर पर एक पाकिस्तानी नागरिक का क्रेडिट कार्ड पाया था.

सरनाइक का बयान

क्रेडिट कार्ड का पता विधायक प्रताप सरनाइक के घर का था और वह एक पाकिस्तानी महिला सिंधिया दादरा के नाम पर था. इस मामले में ईडी ने सरनाइक से पहले भी पांच घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी.

सरनाइक ने कहा आरोप निराधार
विधायक प्रताप सरनाइक ने कहा कि 'ईडी को मेरे घर से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. दिल्ली और महाराष्ट्र में जो युद्ध चल रहा है उसमें मैं आगे जाऊंगा ही. लड़ाई तो लड़नी है. मैं इतने वर्षों से राजनीति में हूं ये सब बातें होती रहती हैं.'

उन्होंने इससे भी इनकार किया कि उन्हें ईडी का कोई नोटिस मिला है. साथ ही कहा कि 'मैंने उनको कहा है कि आपको जिस वक्त मेरी जरूरत होगी मैं दो घंटे में आपके कार्यालय में हाजिर हो जाऊंगा.' बीते महीने ईडी ने सरनाइक के घर और दफ्तर समेत 10 ठिकानों पर रेड डाली थी. छापेमारी धन शोधन मामले से जुड़ी हुई थी.

पढ़ें-शिवसेना विधायक के बेटे ने ईडी को दी दर्खास्त, पूछताछ का समय बदलने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details