मुंबई/नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक को फिर समन जारी किया है. सरनाइक के घर से पाकिस्तानी नागरिक का क्रेडिट कार्ड बरामद हुआ था. ईडी ने फेयरमाउंट बैंक ऑफ कैलिफोर्निया को पत्र लिखकर क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट मांगा है.
प्रताप सरनाइक को 21 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया गया है. ईडी की टीम ने दिल्ली में विधायक प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर पर छापा मारने के बाद ठाणे में उनके घर की तलाशी ली थी. घर पर एक पाकिस्तानी नागरिक का क्रेडिट कार्ड पाया था.
क्रेडिट कार्ड का पता विधायक प्रताप सरनाइक के घर का था और वह एक पाकिस्तानी महिला सिंधिया दादरा के नाम पर था. इस मामले में ईडी ने सरनाइक से पहले भी पांच घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी.