मुंबई :प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत (Sanjay Raut's wife Varsha Raut) को पात्रा चॉल भूमि मामले से संबंधित धन शोधन रोकथाम (PMLA) मामले में समन जारी किया. ईडी ने कहा कि वर्षा राउत के खाते में किए गए लेनदेन के सामने आने के बाद समन जारी किया गया है. संजय राउत को रविवार को ईडी ने कई समन दरकिनार के बाद गिरफ्तार किया था. उन्हें गुरुवार तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था. अब मुंबई कोर्ट ने उनकी हिरासत की रिमांड सोमवार तक के लिए बढ़ा दी है.
ईडी ने इससे पहले डीएचएफएल यस बैंक मामले में पुणे के व्यवसायी अविनाश भोसले से हिरासत में पूछताछ की थी और सूत्रों ने दावा किया था कि वे इस मामले में भी राउत से पूछताछ करना चाहते हैं. सूत्रों ने दावा किया कि ईडी का पात्रा चॉल मामला भी डीएचएफएल मामले से जुड़ा है. ईडी ने अप्रैल में भूमि घोटाले के सिलसिले में राउत की संपत्ति कुर्क की थी. ईडी ने राउत के सहयोगी प्रवीण राउत की 9 करोड़ रुपये की संपत्ति और संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी.