मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के भाई कैप्टन मलिक को ईडी ने समन भेजा है. ई़डी ने कैप्टन मलिक को शुक्रवार को पेश होने को कहा है.
इससे पहले, बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री मोहम्मद नवाब मोहम्मद इस्लाम मलिक उर्फ नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम बुधवार सुबह एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आवास पहुंची और उन्हें अपने साथ ED दफ्तर ले गई. बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.