दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईडी ने धन शोधन मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त को तलब किया - former Mumbai Police Commissioner

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से धन शोधन के एक मामले में जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय के पूछताछ करने और बयान दर्ज करने की संभावना है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

summoned
summoned

By

Published : Jul 9, 2021, 5:29 PM IST

नई दिल्ली :प्रवर्तन निदेशालय के पूछताछ का यह मामला राज्य पुलिस विभाग में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत व वसूली गिरोह होने के उनके आरोप से संबद्ध है. इस मामले के तूल पकड़ने पर अनिल देशमुख को महाराष्ट्र के गृह मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. अधिकारियों ने बताया कि 59 वर्षीय सिंह को मामले के जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष मुंबई में उपस्थिति होने के लिए तलब किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीए) के वरिष्ठ अधिकारी सिंह ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए बयान दर्ज कराने के लिए कुछ वक्त मांगा था.

उन्होंने बताया कि सिंह की संलिप्तता वाले मामले की जांच के तहत उन्हें और देशमुख को कुछ समय पहले तलब किया गया था. सिंह, 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र पुलिस होम गार्ड्स इकाई के महानिदेशक हैं. रिलायंस इंटस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के पास एक संदिग्ध वाहन खड़ा पाए जाने की घटना के बाद कई जांच शुरू होने पर सिंह को मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ें-यूपी : ब्लॉक प्रमुख चुनाव के चलते हत्या, देखती रही पुलिस, इन्हें बदमाश कहें या नेता

वाहन से जिलेटिन (विस्फोटक सामग्री) की कुछ छड़ें बरामद हुई थी. पूर्व गृह मंत्री देशमुख को ईडी ने तीन बार तलब किया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। कुछ दिन पहले उन्होंने उच्चतम न्यायालय का रुख कर धन शोधन मामले में ईडी की किसी कठोर कार्रवाई से संरक्षण मांगा था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details