दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत जोड़ो यात्रा और विधानसभा सत्र के बीच समन कर प्रताड़ित कर रही ईडी : शिवकुमार

मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा और विधानसभा सत्र के बीच ईडी ने समन किया.

DK shivakumar
शिवकुमार

By

Published : Sep 15, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 5:26 PM IST

बेंगलुरु :प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके. शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन किया है. ईडी के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने समन के समय पर सवाल उठाया.

मैसूरु से शिवकुमार ने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि, 'भारत जोड़ो यात्रा और चल रहे विधानसभा सत्र के बीच उन्होंने मुझे फिर से ईडी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया है. मैं जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं. लेकिन इस समन का समय और मुझे जो प्रताड़ित किया गया है, वह मेरे संवैधानिक और राजनीतिक कर्तव्यों के निर्वहन में आड़े आ रहा है.'

दरअसल कर्नाटक विधानसभा का सत्र चल रहा है, शिवकुमार राज्य में भारत जोड़ो यात्रा के आगमन की तैयारियों में लगे हुए हैं. गौरतलब है कि इस साल अगस्त में, दिल्ली की एक अदालत ने ईडी द्वारा दर्ज 2018 के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवकुमार और अन्य आरोपी व्यक्तियों को जमानत दी थी.

वित्तीय जांच एजेंसी के अनुसार, शिवकुमार ने भारी मात्रा में नकदी जुटाई थी और अन्य सह-आरोपियों के साथ कर चोरी के लिए एक आपराधिक साजिश रची थी और बेंगलुरु से दिल्ली नकदी को ले जाया गया था.

जांच एजेंसी ने कहा था कि आयकर विभाग ने 2 अगस्त, 2017 को दिल्ली में आरोपी व्यक्तियों की विभिन्न संपत्तियों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था, जिसमें 8,59,69,100 रुपए की नकदी जब्त की गई थी.

पढ़ें- मनी लाउंड्रिंग मामला: डीके शिवकुमार को छोड़कर चार आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

Last Updated : Sep 15, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details