दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED ने CM केजरीवाल को दूसरी बार भेजा समन, शराब घोटाले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया - Delhi liquor scam

ED summons CM Arvind Kejriwal for second time: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को ED ने दूसरी बार समन भेजकर 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. जांच एजेंसी उनसे कथित शराब घोटाले में सवाल जवाब करने वाली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 6:18 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 10:47 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दूसरी बार पूछताछ करने के लिए समन भेजा है. जांच एजेंसी ने नोटिस जारी कर 21 दिसंबर को दफ्तर बुलाया है. इससे पहले 30 अक्टूबर को समन भेजकर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था,लेकिन वे नहीं गए थे. उन्होंने तीन पन्ने का पत्र लिखकर पूछा था कि आखिर किस अधिकार के तहत पूछताछ के लिए बुलाया गया है, इसकी जानकारी दें और उन्होंने पूछताछ के लिए मुख्यालय जाने में असमर्थता जताई थी. इसके बाद सोमवार को ED ने दोबारा समन भेजा है.

हालांकि, मंगलवार यानी 19 दिसंबर को INDIA गठबंधन की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल अगले 10 दिनों के लिए विपश्यना के लिए दिल्ली से बाहर जा रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति में आतिशी सरकार का कामकाज देखेगी. ऐसे में अब ED द्वारा भेजे गए नोटिस पर सीएम क्या प्रतिक्रिया देंगे यह भी देखने वाली बात है. इससे पहले शराब घोटाले में ही CBI अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है. यह पूछताछ इसी वर्ष अप्रैल महीने में हुई थी.

केजरीवाल से डरते हैं पीएम मोदीःकेजरीवाल को ईडी के नोटिस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं वह सबके सामने है. आज जो भी मोदी सरकार से सवाल पूछता है उसको या तो सस्पेंड कर दिया जाता है या फिर उसको राजनैतिक रूप से खत्म करने के लिए गिरफ्तार करा दिया जाता है. इस देश में मोदी जी अगर सबसे ज्यादा किसी से डरते हैं तो वह अरविंद केजरीवाल जी हैं. अरविंद केजरीवाल की राजनीति ने मोदी जी के दिल में डर पैदा कर दिया है. उनको राजनैतिक रूप से खत्म करने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं. यह मामला पूरी तरह से फर्जी है. इस केस में कोई सच्चाई नहीं है. इतने दिनों तक इन्होंने जांच पड़ताल की, लेकिन एक रुपया तक नहीं मिला. ईडी और सीबीआई के पास एक भी सबूत नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Liquor Scam In Delhi: मनीष सिसोदिया के बाद अब संजय सिंह पर शिकंजा, जानें क्या है पूरा मामला

जेल में हैं AAP के दो बड़े नेताःशराब घोटाले में आरोपी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गत फरवरी से तिहाड़ जेल में हैं. उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. इससे पहले दिल्ली की निचली अदालत में भी 6 बार जमानत के लिए याचिका लगाए थे, लेकिन वह सभी खारिज हो चुकी है. AAP सांसद संजय सिंह भी इसी मामले में जेल में है.

BJP ने मांगा इस्तीफाः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा भेजे गए नोटिस पर दिल्ली बीजेपी के महामंत्री हरीश खुराना ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए इस्तीफा देने का समय आ गया है. आम आदमी पार्टी के उन सभी नेताओं पर एक तमाचा है, जो बार-बार कह रहे हैं कि शराब घोटाले में पैसे के लेन-देन का कोई सबूत नहीं है और यह एक काल्पनिक मामला है.

यह भी पढ़ेंः Journey of Manish Sisodia: ऐसा रहा मनीष सिसोदिया का पत्रकार से CBI रिमांड तक का सफर...

Last Updated : Dec 18, 2023, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details