नई दिल्लीःदिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दूसरी बार पूछताछ करने के लिए समन भेजा है. जांच एजेंसी ने नोटिस जारी कर 21 दिसंबर को दफ्तर बुलाया है. इससे पहले 30 अक्टूबर को समन भेजकर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था,लेकिन वे नहीं गए थे. उन्होंने तीन पन्ने का पत्र लिखकर पूछा था कि आखिर किस अधिकार के तहत पूछताछ के लिए बुलाया गया है, इसकी जानकारी दें और उन्होंने पूछताछ के लिए मुख्यालय जाने में असमर्थता जताई थी. इसके बाद सोमवार को ED ने दोबारा समन भेजा है.
हालांकि, मंगलवार यानी 19 दिसंबर को INDIA गठबंधन की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल अगले 10 दिनों के लिए विपश्यना के लिए दिल्ली से बाहर जा रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति में आतिशी सरकार का कामकाज देखेगी. ऐसे में अब ED द्वारा भेजे गए नोटिस पर सीएम क्या प्रतिक्रिया देंगे यह भी देखने वाली बात है. इससे पहले शराब घोटाले में ही CBI अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है. यह पूछताछ इसी वर्ष अप्रैल महीने में हुई थी.
केजरीवाल से डरते हैं पीएम मोदीःकेजरीवाल को ईडी के नोटिस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं वह सबके सामने है. आज जो भी मोदी सरकार से सवाल पूछता है उसको या तो सस्पेंड कर दिया जाता है या फिर उसको राजनैतिक रूप से खत्म करने के लिए गिरफ्तार करा दिया जाता है. इस देश में मोदी जी अगर सबसे ज्यादा किसी से डरते हैं तो वह अरविंद केजरीवाल जी हैं. अरविंद केजरीवाल की राजनीति ने मोदी जी के दिल में डर पैदा कर दिया है. उनको राजनैतिक रूप से खत्म करने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं. यह मामला पूरी तरह से फर्जी है. इस केस में कोई सच्चाई नहीं है. इतने दिनों तक इन्होंने जांच पड़ताल की, लेकिन एक रुपया तक नहीं मिला. ईडी और सीबीआई के पास एक भी सबूत नहीं है.