कोलकाता:पश्चिम बंगाल के स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले ( Bengal SSC Scam) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से वित्तीय लेनदेन के सभी दस्तावेज मांगे हैं. बताया जाता है कि सीबीआई जल्द ही ईडी को कुछ दस्तावेज जैसे बैंक खातों के विवरण, संपत्ति का विवरण और इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी के रडार के तहत आय और व्यय विवरण सौंपेगी. ईडी लेनदेन की जांच करेगी और पता लगाएगी कि इस घोटाले में कौन-कौन शामिल था. हालांकि, ईडी को इस मामले में आगे बढ़ने के लिए अदालत की अनुमति लेनी होगी.
बता दें कि हाल ही में एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार मामले में राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी (Paresh Chandra Adhikary) और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी से एक से अधिक बार पूछताछ की है. यह आरोप लगाया गया है कि परेश अधिकारी की बेटी को एसएससी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए बिना मेरिट सूची में शामिल किया गया था. इसके अलावा यह भी आरोप हैं कि अपात्र अभ्यर्थियों के नाम पैसे बदले जाने के बाद मेरिट लिस्ट में शामिल कर लिए गए हैं.