लखनऊ: चित्रकूट जेल को अब्बास अंसारी के लिए आरामगाह बनाने के मामले में अब प्रवर्तन निदेशायल की भी एंट्री हुई है. पत्नी निखत से अब्बास को मिलवाना हो या फिर ऐशो आराम की सुविधा देने के एवज में बंटने वाले एक एक गिफ्ट का हिसाब लेने के लिए ईडी ने जांच शुरू की है. इसके लिए बुधवार को ईडी ने एसपी चित्रकूट से जेल अधिकारियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी तलब की है.
ईडी ने चित्रकूट के एसपी को एक पत्र भेज कर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत अंसारी समेत जेल के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी मांगी है. साथ ही जांच में अब तक सामने आए तथ्यों के साथ तमाम दस्तावेज भी मांगे है. दरअसल, अब्बास अंसारी मानी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद है और ईडी ने ही अब्बास को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. ऐसे में उन्ही अब्बास अंसारी के ही पैसों से चित्रकूट जेल के अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर और अन्य जेल कर्मचारियों को गिफ्ट दिए गए थे, इसलिए ईडी ने इस मामले में एंट्री ली है.