दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Liquor Scam: ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार शाम नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है. उन्हें 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री को CBI अप्रैल में पूछताछ के लिए बुला चुकी है. ED notice to Arvind Kejriwal, Delhi Liquor Scam

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 10:02 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ED पूछताछ करेगी. सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनको नोटिस भेजकर दो 2 नवंबर को बुलाया है. इससे पहले शराब घोटाले में ही CBI अप्रैल में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है. शराब घोटाले के आरोपी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फरवरी से तिहाड़ जेल में हैं. सोमवार को ही उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है.

इससे पहले दिल्ली की निचली अदालत ने भी 6 बार जमानत याचिका खारिज कर चुकी है. सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुनाने से पहले कहा था कि इसमें 338 करोड़ रुपए का लेनदेन का जिक्र है. ऐसे में जमानत कैसे दी जा सकती है.

AAP ने केंद्र पर बोला हमलाःCM केजरीवाल को नोटिस मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार की ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है, इससे साफ हो जाता है कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है कि किसी तरह आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए और इसके लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ रहे कि किसी तरह फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद किया जाए और आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए."

यह भी पढ़ेंः आबकारी नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज

मुख्यमंत्री को ED के नोटिस पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आज सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद शराब घोटाला मामले में मनी ट्रेल स्थापित हो गया है. केजरीवाल के इस्तीफा देने का समय आ गया है. कोर्ट की टिप्पणी अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के उन सभी नेताओं पर एक तमाचा है, जो बार-बार कह रहे हैं कि शराब घोटाले में पैसे के लेन-देन का कोई सबूत नहीं है और यह एक काल्पनिक मामला है.

यह भी पढ़ेंः Manish Sisodia's bail rejected: होली व रक्षाबंधन के बाद अब जेल में ही मनेगी सिसोदिया की दिवाली

Last Updated : Oct 30, 2023, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details