नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ED पूछताछ करेगी. सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनको नोटिस भेजकर दो 2 नवंबर को बुलाया है. इससे पहले शराब घोटाले में ही CBI अप्रैल में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है. शराब घोटाले के आरोपी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फरवरी से तिहाड़ जेल में हैं. सोमवार को ही उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है.
इससे पहले दिल्ली की निचली अदालत ने भी 6 बार जमानत याचिका खारिज कर चुकी है. सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुनाने से पहले कहा था कि इसमें 338 करोड़ रुपए का लेनदेन का जिक्र है. ऐसे में जमानत कैसे दी जा सकती है.
AAP ने केंद्र पर बोला हमलाःCM केजरीवाल को नोटिस मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार की ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है, इससे साफ हो जाता है कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है कि किसी तरह आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए और इसके लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ रहे कि किसी तरह फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद किया जाए और आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए."