दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब : AAP MLA के ठिकानों पर 14 घंटे चली ED की रेड, 32 लाख कैश और मोबाइल जब्त

पंजाब में आप के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा (Jaswant Singh Gajjan Majra) के ठिकानों पर ईडी की छापे की कार्रवाई 14 घंटे तक चली. इस दौरान ईडी ने 32 लाख रुपये नकद के अलावा उनका व उनके भाई का मोबाइल फोन जब्त किया है.

enforcement directorate
प्रवर्तन निदेशालय

By

Published : Sep 9, 2022, 10:02 PM IST

चंडीगढ़ : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब के आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा (Jaswant Singh Gajjan Majra) से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी 14 घंटे चली, रेड में उनके घर, स्कूल और फैक्ट्री से कुछ दस्तावेज के अलावा उनका और उनके भाई का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. इस दौरान ईडी ने 32 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. इसके अलावा बैंक घोटाले से जुड़ा एक मामला भी सामने आ रहा है. जिसमें बैंक से करीब 40 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की जानकारी सामने आई है.

बता दें कि गज्जन माजरा अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र (Amargarh assembly constituency) से विधायक हैं. इससे पहले अर्द्धसैनिक बलों के साथ पहुंचे ईडी के अधिकारियों ने संगरूर के धूरी में गज्जन माजरा के पशु चारा कारखाने, आवास, स्कूल और होटल में छापेमारी की थी. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम विधायक के करीबी 12 लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले पर विधायक जसवंत सिंह ने कहा कि वह किसी भी तरह के दबाव में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि उनके यहां से बरामद की गई रकम व्यावसायिक भुगतान के लिए थी. विधायक ने ईडी की जांच में पूरा सहयोग देने की बात करते हुए कहा कि उनके घर पर अक्सर कैश रहता था. ईडी के अफसरों ने विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा और उनके भाई का बयान दर्ज किया है.

गौरतलब है कि सीबीआई ने मई में सबसे पहले आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा के घर और कारोबार पर छापा मारा था. इस दौरान सीबीआई ने 94 हस्ताक्षरित खाली चेक, लगभग 16.57 लाख नकद, विदेशी मुद्रा, संपत्ति के दस्तावेज किए थे. यह छापेमारी 40 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले की गई थी. इसमें कहा गया था कि 2011 से 2014 के बीच विधायक ने बैंक से 4 किस्तों में करीब 40.92 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. इस पर बैंक की लुधियाना शाखा ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी. जिसमें कहा गया था कि जिस उद्देश्य के लिए विधायक माजरा ने कर्ज लिया था, उसकी जगह उसका कहीं और इस्तेमाल किया गया.

आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने घोषणा की कि उन्हें केवल रुपये का वेतन मिलेगा. गज्जन माजरा ने कहा था कि पंजाब आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, इसलिए मैं एक विधायक के रूप में 1 रुपये का वेतन लूंगा.

ये भी पढ़ें - दिल्ली आबकारी नीति को लेकर हरियाणा में दो जगह ईडी का छापा

ABOUT THE AUTHOR

...view details