दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईडी ने तृणमूल से निष्कासित नेता की दो संपत्तियों पर की छापेमारी - प बंगाल में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले

राज्य में ममता बनर्जी सरकार मे लगातार कई घोटाले सामने आए हैं. पशु तस्करी मामले में कई मंत्री सलाखों के पीछे हैं.

Etv Bharat ED raids two properties of expelled TMC leader
Etv Bharat ईडी ने तृणमूल से निष्कासित नेता की दो संपत्तियों पर की छापेमारी

By

Published : Mar 18, 2023, 1:18 PM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दो टीमें शनिवार सुबह से तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित नेता शांतनु बंदोपाध्याय की दो संपत्तियों पर छापेमारी और तलाशी अभियान चला रही हैं. ईडी की पहली टीम हुगली जिले के बंदेल में निवेदिता पार्क इलाके में बंदोपाध्याय की पत्नी प्रियंका बंदोपाध्याय के आवास पर पहुंची. चूंकि घर बाहर से बंद था, इसलिए केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को आवास में प्रवेश करने के लिए ताला तोड़ना पड़ा.

ईडी की दूसरी टीम हुगली जिले के बालागढ़ स्थित बंदोपाध्याय के गेस्ट हाउस पहुंची। यह गेस्ट हाउस भी बाहर से बंद था. केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को अंदर जाने के लिए यहां भी ताला तोड़ना पड़ा. ईडी की दोनों टीमों के साथ केंद्रीय सशस्त्र बल के जवान भी थे. हुगली जिले से तृणमूल कांग्रेस के एक युवा नेता बंदोपाध्याय को ईडी ने 11 मार्च को गिरफ्तार किया था और उसके कुछ दिनों बाद पार्टी नेतृत्व द्वारा उनके निष्कासन की घोषणा की गई थी. बंदोपाध्याय फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं.

पढ़ें:TMC सांसद महुआ मोइत्रा का आरोप, निशिकांत दुबे ने अपनी शिक्षा के बारे में हलफनामे में दी झूठी जानकारी

बंदोपाध्याय ने वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (डब्ल्यूबीएसईडीसीएल) में एक वरिष्ठ तकनीकी सहायक कर्मचारी के रूप में अपना करियर शुरू किया था और लगभग 35,000 रुपये का मासिक वेतन प्राप्त करते थे, उन्हें ईडी द्वारा कई करोड़ रुपये की संपत्ति और संपत्ति के मालिक के रूप में पहचाना गया है. वहीं, इससे पहले पशु तस्करी मामले मे टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के सीए को गिरफ्तार किया गया है. राज्य में ममता बनर्जी सरकार में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं.

आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details