श्रीनगर:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों को एमबीबीएस सीटें 'बेचने' के मामले में गुरुवार को हुर्रियत नेताओं के घरों समेत तीन जगहों पर छापे मारे. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अनंतनाग में काजी यासिर, यहां बाग-ए-मेहताब इलाके में 'जम्मू-कश्मीर सॉल्वेशन मूवमेंट' के अध्यक्ष जफर भट और अनंतनाग के मट्टन इलाके में मोहम्मद इकबाल ख्वाजा के घरों पर छापे मारे गए.
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी के कर्मियों ने तीन स्थानों पर एक साथ छापे मारे. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों को एमबीबीएस की 'सीटें' बेचने और आतंकवाद को समर्थन व धन मुहैया कराने के मामले में यह छापेमारी की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई 2020 में काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर ने केस दर्ज किया था. आरोप था कि कुछ हुर्रियत नेता और शैक्षिक केंद्रों की मिलीभगत से पाकिस्तान में एमबीबीएस की सीटें बेच रहे हैं. केस दर्ज होने के बाद मामले में 4 लोगों को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उन्होंने कुछ लोगों के नामों का खुलासा किया था.