दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED Raids In Dungarpur : सीएम अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार के घर ईडी का छापा - Paper Leak Case

ED Raids In Dungarpur, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी व कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार के घर पर शुक्रवार सुबह ईडी ने छापेमारी की. यह कार्रवाई खोड़निया के डूंगरपुर स्थित आवास पर हुई. वहीं, डीडवाना जिले के चौसला और कुणी में भी ईडी की टीमें कार्रवाई कर रही हैं.

ED Raids In Dungarpur
ED Raids In Dungarpur

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Oct 13, 2023, 8:46 PM IST

कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के घर पर ईडी की छापेमारी

डूंगरपुर.सीएम अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार अशोक जैन के घर शुक्रवार सुबह ईडी ने छापेमारी की. दोनों के घरों पर ईडी के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. वहीं, उनके घरों के बाहर हथियारबंद जवान तैनात कर घरों की तलाशी ली गई. बताया गया कि पेपर लीक केस में दोनों ही जगहों पर एक साथ छापेमार की गई. इस कार्रवाई के लिए ईडी की दो अलग-अलग टीमें सात से आठ गाड़ियों में सवार होकर सागवाड़ा पहुंची. वहीं, डीडवाना जिले के चौसला और कुणी में भी ईडी की टीमें कार्रवाई कर रही हैं.

एक टीम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के घर पहुंची. जबकि दूसरी टीम पुनर्वास कॉलोनी स्थित उनके रिश्तेदार अशोक जैन के घर गई. वहीं, इस दौरान दोनों के घरों के बाहर सीआरपीएफ के हथियारबंद जवान तैनात कर दिए गए, ताकि कोई बाहर से भीतर प्रवेश न कर सके. इस बीच ईडी के अधिकारियों ने दोनों घरों की तलाशी लने के साथ ही छानबीन की.

इसे भी पढ़ें -Paper Leak Case : सीकर में कलाम कोचिंग पर ED का छापा, पीसीसी चीफ बोले- मेरा नहीं कोई लेना-देना

साथ ही बताया गया कि ईडी के अधिकारियों ने दोनों घरों में दस्तावेज खंगाले. साथ पेपर लीक केस को लेकर पूछताछ किए जाने की भी बात कही जा रही है. बता दें कि सीएम के करीबी दिनेश खोड़निया की सिफारिश पर ही आरपीएससी में बाबूलाल कटारा की नियुक्ति होने की बात सामने आई थी. ऐसे में उनकी नियुक्ति को लेकर लेनदेन के भी आरोप लगे थे. ईडी इन्हीं सभी मामलों को लेकर छानबीन कर रही है. हालाक, ईडी के अधिकारियों की ओर से अब तक मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई है.

चौसला और कुणी में भी कार्रवाईःसूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम चौसला और कुणी में भी पहुंचकर कार्रवाई कर रही है. यहां संदिग्ध नरेश खैरवा के घर तलाशी ली जा रही है. बताया जा रहा है कि नरेश खैरवा स्पर्धा चौधरी का ड्राइवर था. इसी प्रकार ग्राम कुणी में पूर्ण जेवलिया के घर भी जांच की गई है. यह दोनो आपस में जीजा साले हैं. कार्रवाई के दौरान आरोपियों के घरों के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं. सूत्रों ने बताया कि ईडी के 8 अधिकारी जांच में शामिल हैं.

Last Updated : Oct 13, 2023, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details