दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ABGSL scam : ईडी ने कर्ज धोखाधड़ी मामले में कई जगहों पर छापे मारे - ED raids several places

एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड (ABGSL scam) ने जिस तरीके से बैंकों को चूना लगाया है, उससे बैंकिंग व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. हैरानी की बात ये है कि यह सब तब हुआ, जब भारत में दो बड़े बैंकों के सबसे बड़े अधिकारी महिलाएं थीं.

ABGSL scam
ईडी ने कर्ज धोखाधड़ी मामले में कई जगहों पर छापे मारे

By

Published : Apr 26, 2022, 2:05 PM IST

नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ED) ने कथित तौर पर 22,842 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड के खिलाफ धन शोधन जांच के सिलसिले में मंगलवार को मुंबई, पुणे और सूरत में कई परिसरों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) (Prevention of Money Laundering Act (PMLA)) की आपराधिक धाराओं के तहत संघीय एजेंसी इन शहरों में 26 परिसरों की तलाशी ले रही है. ईडी ने पोत निर्माण कंपनी के पूर्व प्रवर्तकों के खिलाफ सीबीआई की प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद फरवरी में धन शोधन का मामला दर्ज किया था.

पढ़ें : ABGSL scam: जिस वक्त कंपनी कर रही थी धोखाधड़ी, किसके हाथों में थी बैंकों की जिम्मेदारी

सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और उसके तत्कालीन अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल के साथ अन्य लोगों के खिलाफ बैंकों के एक संघ को 22,842 करोड़ रुपए से अधिक का धोखा देने के आरोप में मामला दर्ज किया था. एजेंसी ने कंपनी के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक संथानम मुथास्वामी, निदेशकों अश्विनी कुमार, सुशील कुमार अग्रवाल और रवि विमल नेवेतिया और एक अन्य कंपनी एबीजी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को भारतीय दंड विधान (आईपीसी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और आधिकारिक पद के दुरुपयोग के कथित अपराधों के लिए नामित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details