दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED Raid On WB Minister: राशन घोटाला केस में प.बंगाल के मंत्री के आवास पर ईडी की छापेमारी - Ration distribution scam

टीएमसी नेता और राज्य मंत्री शशी पंजा ने छापेमारी की आलोचना की. ईडी ने बताया कि राशन घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के आवास पर छापाेमारी की गई है. इस छापेमारी में ईडी के आठ अधिकारी शामिल थे. पढ़ें पूरी खबर... Ration scam case, West Bengal minister Jyotiipri Malik, Enforcement Directorate News, Ration distribution scam West Bengal minister Jyotiprio Malik

ED Raid On WB Minister
ज्योतिप्रियो मलिक के आवास के बाहर पुलिसकर्मी

By PTI

Published : Oct 26, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 3:00 PM IST

राशन घोटाला मामले में ईडी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के आवास पर छापा मारा

कोलकाता :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने करोड़ों रुपये के कथित राशन वितरण घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में गुरुवार सुबह पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक के आवास पर तलाशी शुरू की. एक अधिकारी ने ये सूचना दी. उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने केंद्रीय बलों की एक टीम की मदद से कोलकाता साल्ट लेक इलाके में मलिक के दो फ्लैटों पर छापा मारा. मलिक वर्तमान में राज्य के वन मंत्री हैं.

उन्होंने कहा कि मलिक के खाद्य मंत्री रहने के दौरान उनके पूर्व निजी सहायक के आवास सहित आठ अन्य फ्लैटों पर भी तलाशी अभियान जारी है. ईडी के अधिकारी ने पीटीआई वीडियो को बताया कि छापे के दौरान मंत्री वहां नहीं थे. वे बाद में आए और उनका फोन ले लिया गया है. अंदर आठ अधिकारी हैं.

हम दमदम में उनके पूर्व निजी सहायक के आवास और कुछ और जगहों पर भी तलाशी ले रहे हैं. अधिकारी ने कहा, केंद्रीय जांच एजेंसी पहले ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसके कथित तौर पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ मलिक से भी करीबी संबंध हैं.

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में पूजा उत्सव के बीच छापे को 'राजनीतिक प्रतिशोध' बताया. उन्होंने कहा कि मलिक के पूर्व निजी सहायक के आवासों सहित आठ अन्य फ्लैटों में भी रेड चल रही है. इस रेड में संचालन करने वाले आठ अधिकारी हैं. ईडी अधिकारी ने पीटीआई को यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें

उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसका कथित तौर पर टीएमसी के साथ -साथ मलिक के साथ भी करीबी संबंध था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति के साथ उनके संबंध के बारे में मल्लिक से पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने कहा, मंत्री के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 26, 2023, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details