दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड से लेकर राजस्थान तक ईडी की रेड, सीएम हेमंत के प्रेस सलाहकार के यहां भी छापेमारी - ED raid in jharkhand

ED raids many places in jharkhand. ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. झारखंड के अलावा बंगाल और राजस्थान में भी छापेमारी की जा रही है. इसमें सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव भी शामिल हैं.

ED raids many places
ED raids many places

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 9:17 AM IST

Updated : Jan 3, 2024, 10:48 AM IST

झारखंड से लेकर राजस्थान ईडी की रेड

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू के साथ-साथ सीएम के कई करीबियों के यहां ईडी की छापेमारी शुरू हो गई है. प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव के अलावा सीएम के बेहद करीबी माने जाने वाले आर्किटेक्ट विनोद सिंह के यहां भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.

झारखंड से लेकर राजस्थान तक रेडःबुधवार को झारखंड से लेकर राजस्थान तक ईडी ने एक साथ दबिश दी है. रांची में मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार पिंटू श्रीवास्तव के रातू रोड स्थित आवास, सीएम के बेहद करीबी माने जाने वाले आर्किटेक्ट विनोद सिंह के पिस्का मोड़ स्थित रंगोली स्वीट्स स्थित आवास और कार्यालय, पिंटु के करीबी रौशन के यहां एक साथ छापेमारी शुरू हुई है. वहीं साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा झारखंड के देवघर स्थित पूर्व विधायक पप्पू यादव, साहिबगंज डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग और दूसरे ठिकाने, अभय सरावगी के कोलकाता आवास और कार्यालय और जेल हवलदार अवधेश कुमार के ठिकानों में भी छापेमारी की जा रही है. बता दें कि डीएसपी राजेंद्र दुबे तीन साल से साहिबगंज में पोस्टेड हैं. वो राष्ट्रपति पदक भी पा चुके हैं. मूल रूप से वो हजारीबाग के ईचाक के रहने वाले हैं. ईडी उन्हें अपने जोनल कार्यालय बुलाकर भी पूछताछ कर चुकी है.

रेड से मचा हड़कंपः बुधवार को सरकार के बेहद करीबियों के यहां शुरू हुई अचानक छापेमारी से झारखंड में हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी के दौरान अभी तक क्या बरामद हुआ है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन यह छापेमारी झारखंड में कोई बड़ा उथल-पुथल पैदा करेगी यह निश्चित है.

Last Updated : Jan 3, 2024, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details