रांची:ईडी ने पिछले 14 दिनों से पूछताछ के बाद आखिरकार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया. रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद पूजा सिंघल को ईडी की अदालत में पेश किया गया, इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं पूजा के जेल जाने के बाद में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. बुधवार को पूजा को जेल भेजने के बाद ईडी ने सत्ता के गलियारों में बेहद ऊंची पहुंच रखने वाले प्रेम प्रकाश के खिलाफ की कार्रवाई शुरू की है.
पूजा सिंघल के जेल जाने के बाद, शीर्ष राजनेता और नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ईडी का छापा - Jharkhand news
झारखंड की आईएस अधिकारी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी का शिंकजा उसके करीबियों पर भी कसता जा रहा है. ईडी ने आज प्रेम प्राश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की. प्रेम प्रकाश को सत्ता का करीबी माना जाता है. कहा जाता है कि ट्रांसफर पोस्टिंग में उसका बड़ा रोल रहता था.
क्या है पूरा मामला:झारखंड में सत्ता के गलियारे में काफी चर्चित नामों में शुमार प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है. राज्य के शीर्ष राजनेता और कई नौकरशाहों के करीबी के तौर पर प्रेम प्रकाश की पहचान रही है. बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे ईडी की टीम प्रेम प्रकाश के हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान और दफ्तर, बसुंधरा अपोर्टमेंट स्थित फ्लैट नंबर 802 में पहुंची. छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश ईडी को नहीं मिले थे, बाद में उन्हें ईडी ने जमशेदपुर में कहीं से उठाया और वापस रांची लायी. जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश के बनारस और रोहतास स्थित घर में भी छापेमारी की है.
ये भी पढ़ें:प्रेम प्रकाश के दो ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, सत्ता के गलियारे का है चर्चित नाम
प्रेम प्रकाश भागने की कर रहा था कोशिश:सूत्रों के मुताबिक, प्रेम प्रकाश रांची से बाहर भागने की कोशिश में था. बुधवार को ईडी की टीम पहले प्रेम प्रकाश के बसुंधरा अपार्टमेंट स्थित फ्लैट पहुंची तो वहां ताला बंद मिला. जिसके बाद ईडी की टीम वहां से बाहर निकल गई. तकरीबन छह बजे इडी की टीम दोबारा वसुंधरा अपार्टमेंट में प्रेम प्रकाश को लेकर पहुंची और वहां अभियान शुरू किया. तकरीबन साढ़े सात बजे ईडी के अधिकारी प्रेम प्रकाश को अपने साथ हरमू के शैलोदय स्थित कार्यालय पहुंचे. जहां देर रात तक छापेमारी और पूछताछ जारी थी. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने जमशेदपुर में किसी अज्ञात ठिकानें से प्रेम प्रकाश को उठाया, वह पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में था.
कैसे आया प्रेम प्रकाश का नाम:आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानें पर छापेमारी के बाद 19.31 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. ईडी ने पूरी मनी ट्रेल की जांच की तो जांच की आंच राज्य के बड़े नेताओं और नौकरशाहों तक पहुंची. इसके बाद ईडी ने मंगलवार को आईएएस अधिकारी राजीव अरूण एक्का के बहनोई निशिथ केसरी, कारोबारी विशाल चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. जांच में यह बात सामने आयी थी कि काली कमायी का बड़ा हिस्सा प्रेम प्रकाश तक पहुंचता था, इसके बाद इसे सत्ता शीर्ष तक पहुंचाया जाता था.
राज्य पुलिस से मिला था बॉडीगार्ड: प्रेम प्रकाश को रांची पुलिस ने बॉडीगार्ड भी दिया था, लेकिन ट्रांसफर पोस्टिंग में विवाद के बाद प्रेम प्रकाश ने खुद अपने बॉडीगार्ड लौटा दिए थे. सत्ता के करीबी और नौकरशाहों की रसूख के कारण प्रेम प्रकाश का नाम काफी चर्चा में रहा था. राज्य सरकार के तबादलों में भी कई बार प्रेम प्रकाश का नाम सामने आता था. ईडी को आशंका है कि ट्रांसफर पोस्टिंग के जरिए भी प्रेम प्रकाश ने करोड़ों की अवैध कमायी की है.