हैदराबाद :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुरनूल जिले के नंद्याल में छापेमारी की है. नंद्याल के साथ ही कनला, अय्यलुरु गांवों में भी जांच-पड़ताल की गई है. यह जांच पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों के घरों में की गई है.
वहीं, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कैडर ने आरोप लगाया है कि जांच बीजेपी व आरएसएस द्वारा कराई जा रही है. हालांकि कुछ समय से पुलिस व पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कैडर के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हई है.
एम्मीगनुर में की गई खोज
कुरनूल जिले के एम्मीगनुर के मूल निवासी मोहम्मद रसूल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लिए काम किया है. ईडी ने सुबह से दोपहर तक उनके घर पर तलाशी ली है. उन्होंने कुछ वर्षों तक अरब देशों में भी काम किया और कुछ दिन पहले ही स्वदेश लौटे हैं.
यह भी पढ़ें-पूर्व सीएम फडणवीस ने की गृह सचिव से मुलाकात, सौंपे अहम दस्तावेज
उनके निवास पर तलाशी इसलिए ली गई क्योंकि अधिकांश लेनदेन उनके बैंक खाते के माध्यम से किए गए हैं. पूछताछ के दौरान स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय बलों को भी तैनात किया गया था.