दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : कांग्रेस के दो मंत्रियों के आवास और ऑफिस पर ईडी की रेड - आईएमए घोटाले में पूर्व मंत्री आर रोशन बेग

आईएमए घोटाला (IMA Scam) में कर्नाटक के कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान और पूर्व मंत्री आर रोशन बेग के ऑफिस और आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की एक टीम ने गुरुवार को छापेमारी की. खबर लिखे जाने तक ईडी की रेड जारी थी.

ईडी की रेड
ईडी की रेड

By

Published : Aug 5, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 12:13 PM IST

बेंगलुरु : आईएमए घोटाला (IMA Scam) में कथित रूप से संलिप्त कांग्रेस विधायक (Congress MLA) जमीर अहमद खान (Zameer Ahmed Khan) के ऑफिस और आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की एक टीम ने गुरुवार के तड़के छापेमारी की. तड़के करीब पांच बजे बेंगलुरु और दिल्ली की टीम ने चिकपेट विधायक के दफ्तर और आवास पर एक साथ छापेमारी की है.

मंत्रियों का आलीशान बंगला

अधिकारियों ने यूबी सिटी और छावनी रेलवे स्टेशन के पास उनके आलीशान बंगलों सहित शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्थित आवासों पर एक साथ छापेमारी की है, जिसमें कलासिपल्या में उनका नेशनल ट्रैवल्स ऑफिस भी शामिल है.

मंत्रियों का आलीशान बंगला

खबर लिखे जाने तक ईडी की रेड जारी थी. छापेमारी के संबंध में आईटी अधिकारियों की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है.

पूर्व मंत्री रोशन बेग के आवास पर ईडी की छापेमारी

वहीं, ईडी की टीम ने आईएमए घोटाले में पूर्व मंत्री आर रोशन बेग के आवासों पर छापेमारी की.

जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम कोल्स पार्क स्थित रोशन बेग के आवास सहित बेंगलुरु के छह ठिकानों पर तलाशी जारी रखी है.

मंत्रियों का आलीशान बंगला

उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार हाल ही में अधिकारियों द्वारा रोशन बेग की 16.81 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. जब्त की गई संपत्ति की रिपोर्ट सक्षम प्राधिकारी द्वारा ईडी अधिकारियों को भेजी गई थी. इस रिपोर्ट के आधार पर ईडी के अधिकारी आज रोशन बेग के ठिकानों पर छापेमारी जारी रखे हुए हैं.

Last Updated : Aug 5, 2021, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details