दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता के कारोबारी के आवास पर ईडी की रेड, ममता हमलावर

प्रवर्तन निदेशालय ने स्कूल भर्ती घोटाले में कोलकाता के कारोबारी ज्ञानेश चौधरी के आवास पर छापेमारी की बताया जा रहा है कि यह छापेमारी धन शोधन और फंड गबन मामले में की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 4:39 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता में स्थित कारोबारी के आवास पर छापेमारी की. कारोबारी की पहचान ज्ञानेश चौधरी के रूप में हुई है. ईडी की स्कूल भर्ती घोटाले में छापेमारी जारी है. एजेंसी की नई गतिविधियों को लेकर ईडी के अधिकारियों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखा हमला बोला. इससे पहले सुजय कृष्ण भद्र और उनके दामाद के आवासों और भद्र से जुड़े दो कार्यालयों के परिसरों पर भी छापे मारे गए हैं.

ईडी स्कूल भर्ती घोटाले में एक मुख्य आरोपी से संबंध रखने वाले स्थानों पर छापेमारी कर रहा है. इसी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार सुबह दक्षिण कोलकाता के अलीपुर-बेल्वेडियर रोड स्थित व्यवसायी ज्ञानेश चौधरी के आवास पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी करोड़ों रुपये के धन शोधन और फंड गबन मामले के संबंध में की गई है. छापेमारी छापेमारी सुबह करीब 7.15 बजे शुरू हुई. आवास के सभी प्रवेश और निकास द्वार भी सील कर दिए गए हैं.

पढ़ें : ईडी की तेलंगाना में 16 जगहों पर 9 मेडिकल कॉलेजों में छापेमारी जारी

पढ़ेंBihar Srijan Scam की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया गिरफ्तार.. ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा बिहार

जब रिपोर्ट लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी. छापे सुजय कृष्ण भद्र और उनके दामाद के आवासों और भद्र से जुड़े दो कार्यालयों के परिसरों पर भी मारे गए हैं. एजेंसी की नई गतिविधियों को लेकर मंगलवार को ईडी के अधिकारियों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखा हमला बोला. मुख्यमंत्री ने सवाल किया, “वे परिचारकों को भी परिसर से बाहर जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. क्या कोई गारंटी दे सकता है कि वे परिसर के भीतर कुछ भी नहीं लगाएंगे?” इससे पहले भी ईडी पश्चिम बंगाल में घोटालों को लेकर की कार्रवाईं कर चुकी है.

( आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details