हैदराबाद : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directrate) ने हैदराबाद के श्रीकृष्ण ज्वैलरी की दुकानों और कार्यालयों में छापेमारी की. ईडी ने यह कार्रवाई 1,100 किलोग्राम सोने के आभूषणों को डायवर्ट कर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगने के बाद की.
बता दें कि 330 करोड़ रुपये के 1,100 किलोग्राम सोने के आभूषणों (gold jewelery) को डायवर्ट कर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में डीआरआई का मामला दर्ज किया गया था. डीआरआई ने कहा कि रंगारेड्डी जिले की रविराला इकाई (Ravirala unit in Rangareddy district) में यह बात सामने आई है.
2019 में डीआरआई अधिकारियों ने मामले में ज्वैलरी शॉप के एमडी (M D of Jewelery shop) प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) व तीन अन्य को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है.