दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UKSSSC पेपर लीक केस: यूपी और उत्तराखंड में आरोपियों के घर ED की रेड, खंगाले जा रहे बैंक अकाउंट

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में आय से अधिक संपत्ति को लेकर आज मंगलवार 13 जून को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) टीम ने इस केस से जुड़े मुख्य आरोपियों की घरों पर छापा मारा. सुबह 6 बजे से ही ईडी की टीम आरोपियों के घरों में दस्तावेज खंगलाने में जुटी हुई है. वहीं आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 13, 2023, 4:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. UKSSSC पेपर लीक मामले में ईडी की टीम यूपी और उत्तराखंड के कई शहरों में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि आज मंगलवार 13 जून सुबह 6 बजे से ही ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी.

जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने UKSSSC पेपर लीक के मुख्य आरोपियों के घर और संस्थानों में दस्तावेज खंगाली रही है. ईडी के अधिकारी UKSSSC पेपर लीक के मुख्य आरोपी हाकम सिंह, केंद्रपाल और चंदन मनराल के घर पहुंची है. टीम इन तीनों के बैंक खाते और अन्य दस्तावेज खंगाल रही है.
पढ़ें-हाकम सिंह ने खोली वन विभाग की पोल! बिना संरक्षण सरकारी जमीनों पर कब्जा कैसे संभव?

बताया जा रहा है कि UKSSSC पेपर लीक के मास्टर माइंड केंद्रपाल के यूपी के बिजनौर जिले के धामपुर में स्थित घर में भी ईडी की टीम ने सुबह से डेरा डाला हुआ है. ईडी के अधिकारी केंद्रपाल के बैंक खाते समेत अन्य दस्तावेज और संपत्ति के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. केंद्रपाल की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है.

वहीं, इस केस के दूसरे मुख्य आरोपी हाकम सिंह के देहरादून स्थित दशमेश विहार के घर पर ईडी की रेड पड़ी है. यहां भी सुबह से ईडी की टीम घर में दस्तावेजों की छानबीन करने में लगी हुई है. वहीं तीसरे बड़े आरोपी चंदन मनराल के रामनगर स्थित घर पर ईडी की टीम पहुंची है. चंदन मनराल के बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है.
पढ़ें-Paper Leak: घोटालों की नदी से पकड़ी जा रही छोटी मछलियां, विपक्ष पूछे- मगरमच्छों पर कब होगा एक्शन?

वहीं, उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में ईडी की टीम पहुंची है. काशीपुर में UKSSSC पेपर लीक के 35वें आरोपी संदीप शर्मा घर भी ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है. संदीप शर्मा का घर काशीपुर की प्रकाश रेजेडेंसी कॉलोनी में है, जहां ईडी की टीम उनके परिजनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. UKSSSC पेपर लीक मामले में संदीप शर्मा पर आरोप है कि उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उधमसिंह नगर और हरिद्वार के कुछ अभ्यर्थियों का यूपी के गाजियाबाद में एक फ्लैट में पेपर हल करवाया था. संदीप शर्मा के उधमसिंह नगर जिले के जसपुर और ठाकुरद्वारा में आयुर्वेदिक और पैरा मेडिकल सहित तीन कॉलेज हैं. आरोपी संदीप शर्मा भी पिछले 9 महीने से जेल में बंद है.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक: हाकम के करीबी चंदन मनराल की संपत्ति कुर्क, स्टोन क्रशर सील

ईडी की टीम पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपियों ने जो पैसे UKSSSC पेपर लीक के जरिए कमाये हैं, उन पैसो को उन्होंने हवाला के जरिए कहां लगाया है. बता दें कि तीनों आरोपी हाकम सिंह, केंद्रपाल और चंदन मनराल अभी देहरादून जेल में बंद हैं. इस मामले का खुलासा उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने किया था.

विपक्ष का सरकार पर हमला: उत्तराखंड में तमाम भर्ती घोटाले (Uttarakhand Paper Leak) सुर्खियों में हैं. जिस पर विपक्ष का कहना है कि इतने घोटाले और झोलझाल हुए, लेकिन हैरानी की बात है कोई भी बड़ा अधिकारी रडार पर नहीं आया. सिर्फ छोटे प्यादे ही हाथ आ रहे हैं. उन पर ही कार्रवाई हो रही है. जबकि, रसूखदार पकड़ से बाहर हैं. कांग्रेस का तो साफ कहना है कि सरकार मंत्रियों और कुछ बड़े अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रही है. वहीं, यूकेडी ने भी पेपर लीक मामले में सरकार को घेरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details