रांचीः जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में ईडी रांची के कांटा टोली स्थित मंगल टावर में भी छापेमारी कर रही है. मंगल टावर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी अबू दोजाना के सीए का दफ्तर है. इसी दफ्तर में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंःLand For Jobs Scam: लालू यादव के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी, दिल्ली में तेजस्वी के घर पर भी रेड
ऑफिस खुलते ही पहुंची ईडीःमिली जानकारी के अनुसार रेलवे में जमीन के बदले नौकरी के मामले में ईडी की टीम सीए अजॉय कुमार के मंगल टावर स्थित दफ्तर के खुलते ही पहुच गई. एजेंसी ने अजय कुमार सहित कार्यालय के सभी कर्मचारियो को ऑफिस में ही रहने का निर्देश दिया और फिर कागजात की पड़ताल के साथ-साथ सीए से पूछताछ भी शुरू कर दी. दरअसल लालू प्रसाद यादव के करीबी अबू दोजाना के चार्टर्ड अकाउंटेंट अजॉय कुमार के बारे में एजेंसी को कुछ सूचनाएं मिली थी, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है.
अबू दोजाना के झारखंड के बाहर स्थित दूसरे ठिकानों पर भी शुक्रवार की सुबह से ही ईडी की रेड जारी है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीए के यहां रेड की कार्रवाई देर रात तक चलने की संभावना है. कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ साथ डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं. जिनकी जांच की जा रही है.
क्या है पूरा मामलाःगौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव पर यह आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी देने के बदले कई लोगों से गिफ्ट के रूप में जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी. इस मामले की जांच सीबीआई के द्वारा की जा रही है लेकिन अब इसमें ईडी की एंट्री हो गई है. शुक्रवार की सुबह से ही देश भर में एजेंसी इस मामले को लेकर छापेमारी कर रही है. रांची के मंगल टावर में उसी क्रम में छापेमारी रांची में भी जा रही है.