मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ईडी का छापा जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सक्रियता लगातार जारी है. जल जीवन मिशन, योजना भवन के बेसमेंट में गोल्ड-कैश मिलने के मामले को लेकर सक्रिय ईडी ने अब मंत्री राजेंद्र यादव की तरफ रुख किया है. प्रदेश के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के कोटपूतली स्थित ठिकानों पर आज मंगलवार सुबह दिल्ली से ईडी की टीम पहुंची. जहां लगातार सर्च की कार्रवाई जारी है. हालांकि इसको लेकर ईडी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
जानकारी के मुताबिक गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के कोटपूतली स्थित घर और फैक्ट्रियों पर आज मंगलवार को तीन गाड़ियों में ईडी की टीम सर्च के लिए पहुंची है. जिन ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है. वहां बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है. सर्च की कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है.
पढ़ेंMid Day Meal scam: आयकर विभाग की रेड, मंत्री के रिश्तेदारों ने सरेंडर किए 18 करोड़ रुपए
मिड डे मिल घोटाले के आरोप, आईटी की भी कार्रवाई :मिड डे मिल में घोटाले को लेकर पिछले साल आयकर विभाग ने राजेंद्र यादव के कोटपूतली और जयपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. अब ईडी किस मामले में उनके ठिकानों पर सर्च कर रही है. यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. बताया जा रहा है कि स्टेट मोटर गैराज के कुछ मामलों को लेकर शिकायत मिलने के बाद ईडी सक्रिय हुई है. इसलिए मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर जांच पड़ताल के लिए पहुंची है.
पढ़ें राजस्थानः मिड डे मील घोटाले में कार्रवाई, अब तक 110 करोड़ रुपये की आयकर चोरी उजागर
राजेंद्र यादव का मोबाइल स्विच ऑफ :ईडी की कार्रवाई के बीच मंत्री राजेंद्र यादव का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. ऐसे में संभावना है कि वे कोटपूतली स्थित अपने घर पर ही हैं. हालांकि, पिछले साल जब मिड डे मिल घोटाले को लेकर आयकर विभाग की टीमें जांच करने पहुंची थी. तब राजेंद्र यादव ने पोषाहार घोटाले से उनका कोई लेना-देना नहीं होने की बात कही थी. लेकिन फिलहाल मोबाइल स्विच ऑफ होने से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.