पटना:बिहार में प्रवर्तन निदेशालय और आर्थिक अपराध इकाई (ED and EOU in Bihar) के साथ-साथ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी भ्रष्ट अधिकारियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार चल रही है. इसी कड़ी में मौर्या होटल के मालिक एसपी सिन्हा के यहां ED कल शाम से ही छापेमारी कर रही है. एसपी सिन्हा के पटना आरा गार्डन स्थित आवास पर यूपी और बिहार की प्रवर्तन निदेशालय की 7 सदस्यीय टीम छापेमारी करने आई है. साथ ही प्रयागराज स्थित एसपी सिन्हा के सीए के यहां भी लगातार छापेमारी के साथ पूछताछ चल रही है. इस छापेमारी का कनेक्शन यूपी में हुए एक पति-पत्नि के झगड़े से जुड़ा हुा है.
ED Raid In Patna: होटल मौर्या के मालिक एसपी सिन्हा के घर और Hotel पर ED का छापा, जानिए कनेक्शन? - होटल के मालिक एसपी सिन्हा के यहां ED
राजधानी पटना के जाने माने होटल मौर्या के मालिक एस्पी सिन्हा के यहां ED की छापेमारी (ED raids at ASP Sinha) चल रही है. उनके घर और होटल पर उत्तर प्रदेश और बिहार की प्रवर्तन निदेशालय की 7 सदस्यीय टीम छापेमारी करने आई है. इसके तार यूपी से जुड़े बताए जा रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...
![ED Raid In Patna: होटल मौर्या के मालिक एसपी सिन्हा के घर और Hotel पर ED का छापा, जानिए कनेक्शन? Hotel Maurya Owner SP Sinha in Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18088434-256-18088434-1679814669293.jpg)
क्यों हो रही है छापेमारी:छापेमारी किन कारणों से की गई है इसको लेकर अभी ईडी की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि कहीं ना कहीं आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी छापेमारी हो सकती है. हालांकि इस दौरान मौर्या होटल के सहित कई अन्य कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. इसमें होटल से संचालित वित्तीय व्यवस्था को लेकर जानकारी भी ईकट्ठा की जा रही है. शनिवार की शाम से ही लगभग 16 से 17 घंटे से छापेमारी के साथ पूछताछ जारी है. छापेमारी के तार यूपी से जुड़े हुए बताएं जा रहे हैं, पटना के एक शख्स को बनारस में पुलिस ने 9 हजार डॉलर के साथ पकड़ा था. जिसके बाद इस मामले में प्रयागराज ईडी की टीम जांच करते हुए पटना पहुंच गई.
पति-पत्नी के झगड़े से जुड़ा है तार:तीन दिन पहले शुक्रवार को यूपी के बनारस कैंट स्टेशन पर एक पति-पत्नि आपस में भिड़ गएं. जिसके बाद दोनों को शांत कराने के लिए वहां मौजूद जीआरपी पुलिस सामने आई. इसके बाद गुस्से में पत्नी ने अपने ही पति राज खोल दिया. पत्नी ने जीआरपी पुलिस से कहा कि उसका पति बैग में विदेशी डॉलर लेकर जा रहा है. इस बात की पुष्टि करने के लिए जब पुलिस ने शख्स के बैग की जांच की तो उसमें से 9 हजार डॉलर बरामद किया गया. बता दें कि वह शख्स पटना के मौर्या होटल में काम करता है और वहीं का रहने वाला है. जीआरपी को जब इसके तार मौर्या होटल से जुड़ते दिखाई दिए तो उन्होंने इसकी सूचना ईडी प्रयागराज को दी, जिसके बाद ED के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.