दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईडी ने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब के ठिकानों पर की छापेमारी - रत्नागिरी जमीन सौदा

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब के सात ठिकानों पर ईडी ने रेड की है (Anil Parab Ed raid). बताया जाता है कि ईडी ने दापोली रिसॉर्ट से जुड़े मामले में रेड की है. उनके खिलाफ नया मामला भी दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब

By

Published : May 26, 2022, 9:37 AM IST

Updated : May 26, 2022, 10:05 AM IST

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब के आवास पर छापा मारा. यह दापोली रिसॉर्ट से जुड़ा मामला है.ईडी ने मामले में आरोपी अनिल परब के खिलाफ नया केस भी दर्ज किया है. अनिल परब से जुड़े 7 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है. अनिल परब को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का करीबी माना जाता है.

अधिकारियों ने कहा कि ईडी ने गुरुवार को राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब और अन्य के खिलाफ रत्नागिरी जिले के तटीय दापोली इलाके में एक भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं और अन्य आरोपों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत महाराष्ट्र में कई स्थानों पर छापेमारी की. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत संघीय एजेंसी द्वारा एक नया मामला दर्ज करने के बाद दापोली, मुंबई और पुणे में तलाशी ली जा रही है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई दापोली में 2017 में परब द्वारा 1 करोड़ रुपये के जमीन सौदे से जुड़े आरोपों से संबंधित है. इसे 2019 में पंजीकृत किया गया था. कुछ अन्य आरोपों की भी एजेंसी जांच कर रही है. आरोप है कि बाद में जमीन को मुंबई के केबल ऑपरेटर सदानंद कदम को 2020 में 1.1 करोड़ रुपये में बेच दिया गया. इसी बीच 2017 से 2020 तक इसी जमीन पर एक रिसॉर्ट बनाया गया.

57 वर्षीय परब महाराष्ट्र विधान परिषद में तीन बार शिवसेना के विधायक रहे हैं. उन्हें दिसंबर 2019 में शिवसेना प्रमुख, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया था. पेशे से वकील परब ठाकरे परिवार के करीबी माने जाते हैं. अपनी आक्रामक राजनीतिक शैली के लिए जाने जाने वाले परब पार्टी के कानूनी मुद्दों को भी संभालते हैं.

इससे पहले फरवरी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्री नवाब मलिक के यहां भी छापा मारा गया था और फिलहाल वह जेल में हैं. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि यह केवल शुरुआत है और कई और लोग ईडी की लिस्ट में शामिल हैं.

पढ़ें- महाराष्ट्र : उद्धव सरकार के मंत्री परब को ED का नोटिस, संजय राउत बोले- यह डेथ वारंट नहीं, लव लेटर है

Last Updated : May 26, 2022, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details