मुंबई : वाशिम से शिवसेना की सांसद भावना गवली (Bhavana Gawali, MP, Shivsena) के पांच शिक्षण संस्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने छापेमारी की है. ईडी की यह छापेमारी 100 करोड़ के स्कैम के आरोप पर की गई है. वाशिम-यवतमाल में की गई छापमारियों में ईडी द्वारा यहां से कई कागजात जब्त किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले किरीट सोमैया वाशिम दौरे पर पहुंचे थे. वाशिम के देगाव, शिरपुर और अन्य तीन जगहों पर भावना गवली से संबंधित 5 शिक्षा संस्थाएं हैं. पिछले साल 5 करोड़ रुपए की चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद यह मामला सामने आया था. भावना गवली विदर्भ में शिवसेना की नेता हैं और अब तक पांच बार यवतमाल-वाशिम से चुनाव जीत चुकी हैं.
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने 100 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था. किरीट सोमैया का आरोप है कि भावना गवली ने 55 करोड़ के कारखाने की खरीद 25 लाख में की. किरीट सोमैया का कहना है कि सीबीआई सहित अन्य संस्थाएं भी भावना गवली के अवैध कारोबार की जांच कर सकती है.