कोलकाता : प.बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े छापेमारी में अब तक 50 करोड़ रु. नकदी की बरामदगी हो चुकी है. इसके अलावा गहने (छह किलो सोना) और विदेशी मुद्रा से संबंधित कुछ दस्तावेज भी ईडी ने जब्त किया है. सभी जब्तियां टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के दो अलग-अलग आवासों से की गईं हैं.ईडी सूत्रों के अनुसार अर्पिता ने स्वीकार कर लिया है कि सभी पैसे पार्थ चटर्जी के हैं, इन पैसों ने उनका कोई लेना-देना नहीं है.
अर्पिता ने यह भी बताया कि पार्थ किसी और व्यक्ति के साथ यहां आते थे, और जिस कमरे से पैसा बरामद किया गया है, वहां तक उसकी भी पहुंच नहीं थी. अब ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह तीसरा आदमी कौन है, जो पार्थ के साथ आता-जाता था. और क्या उस आदमी का शिक्षक भर्ती घोटाले के कोई संबंध था या नहीं. ईटीवी भारत को सूत्रों ने बताया है कि पार्थ चटर्जी अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी स्थित फ्लैट पर अक्सर आते थे.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के अनुसार, चटर्जी से संबद्ध अपार्टमेंट से करीब 50 करोड़ रुपये नकद और सोना बरामद किया गया है. इसके अलावा कुछ संपत्तियों तथा विदेशी मुद्रा से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तर किया गया.