कोरबा:ब्लैकस्मिथ कंपनी को जिले में बालको जैसी कंपनियों से राख परिवहन का काम मिला है. कंपनी के खिलाफ अलग स्थानों पर बेतरतीब तरीके से राख डंप करने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. ऐसे में मंगलवार को ईडी की टीम ने इस कंपनी के दफ्तरों में दबिश दी है. ईडी की टीम कंपनी के दस्तावेजों को खंगाल रही है. ब्लैकस्मिथ कंपनी के मालिक बिलासपुर निवासी केके श्रीवास्तव हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री का करीबी बताया जाता है.
बिलासपुर में भी चल रही है छानबीन:प्रदेश में कोल लेवी स्कैम ने कुछ अरसा पहले खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसका मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी को बताया गया था. इस स्कैम का केंद्र बिंदु कोरबा का कोयला था. मंगलवार को प्रदेश भर में ईडी ने छापामार कार्रवाई की है. इस इस कार्रवाई को भी कोल स्कैम से जोड़कर देखा जा रहा है. बिलासपुर के भारती नगर निवासी केके श्रीवास्तव के घर और कोरबा में निहारिका क्षेत्र में मौजूद ब्लैकस्मिथ कंपनी के दफ्तर में अब भी पड़ताल जारी है.