नई दिल्ली : भ्रष्टाचार और घोटालों के मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब ओखला से विधायक अमानुल्लाह खान भी जांच एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं. मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची. रेड शाम सुबह पांच बजे से शुरू हुई और शाम लगभग सात बजे तक चली. सात बजे के आसपास ईडी की टीम उनके घर से निकली. इस दौरान बटला हाउस इलाके में अमानतुल्लाह खान के घर के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई थी. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवान भी तैनात थे.
दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. अब मनी लॉन्ड्रिंग की बात भी सामने आई है, जिसकी जांच के लिए ईडी ने विधायक के घर पर छापा है. पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने दिल्ली में अमानतुल्लाह खान से जुड़े 5 अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा था जिसमें 12 लाख रुपये कैश, 1 बिना लाइसेंस वाली बरेटा पिस्तौल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे.
दिल्ली वक्फ बोर्ड में अनियमितता मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति दी थी. इसके बाद सीबीआई ने जांच शुरू की थी. दरअसल, नवंबर 2016 में सीबीआइ ने वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं को लेकर अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था. सीबीआइ ने अमानतुल्लाह खान और अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश की धाराओं और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया था. एसीबी भी मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला