दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED Raid in Jharkhand: झारखंड में ईडी की कार्रवाई, हजारीबाग के इजहार अंसारी के यहां से साढ़े तीन करोड़ कैश बरामद - झारखंड न्यूज

झारखंड के कई जिलों ईडी का छापा पड़ा है. जिसके तहत रांची, रामगढ़ और हजारीबाग में ईडी की रेड चल रही है. सूत्रों के अनुसार निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है.

ed-raid-in-several-districts-of-jharkhand
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 3, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 1:24 PM IST

रांची: झारखंड में ईडी ने बहुत बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें राजधानी रांची के साथ साथ पलामू, रामगढ़ और हजारीबाग जिला में भी ईडी द्वारा रेड की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल और वीरेंद्र राम के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. इस कार्रवाई में हजारीबाग के इजहार अंसारी के यहां से साढ़े तीन करोड़ कैश रकम बरामद की गयी है.

इसे भी पढ़ें- Chief engineer Virendra Ram Case: ईडी की पूछताछ में वीरेंद्र राम ने किया खुलासा, विधायकों को पैरवी के बदले मिलता था भारी कमीशन

निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के करीबियों पर ईडी का शिकंजा कसने लगा है. शुक्रवार को ईडी की एक बड़ी टीम झारखंड के चार जिलों में एक साथ छापेमारी कर रही है. इसके अलावा पूजा सिंघल के एक करीबी माइनिंग इंजीनियर के घर पर भी दबिश दी गई है.

झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह माइंस मैनेजर अशोक सिंह के हरमू स्थित आवास पर ईडी की टीम ने दबिश दी है. पूजा सिंघल के कार्यकाल में कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल हुए अशोक सिंह ने पूजा सिंघल के साथ मिलकर जमकर काली कमाई की. ईडी अशोक सिंह को लेकर लगातार जानकारियां जुटा रही थी, जैसे ही पुख्ता जानकारी इकट्ठा हुई ईडी की टीम के द्वारा अशोक सिंह के ठिकानों पर रेड की गई.

पत्नी के नाम से है माइंसः पूजा सिंघल के बलबूते पर अशोक कुमार सिंह ने अकूत संपत्ति जमा की है. अपनी पत्नी के नाम पर उसने एक माइंस भी लीज करवाई है जो पलामू इलाके में है. माइंस कमिश्नर के पद पर जब तक पूजा सिंघल रही विभाग में अशोक सिंह की तूती बोलती थी.

होमवर्क के बाद शुरू हुई रेडः मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंगर के गिरफ्तार होने के बाद से ही डाक्यूमेंट्स को लेकर ईडी के द्वारा लगातार पड़ताल की जा रही थी. डॉक्युमेंट्री एविडेंस एक्ट पूरी तरह से कलेक्ट कर लिए गए उसके बाद शुक्रवार की सुबह से ही ईडी की टीम रेस है. पूजा सिंघल के वैसे करीबी जिन्होंने सिंघल की काली कमाई को इन्वेस्ट करने में साथ दिया अब वे निशाने पर है. ईडी के निशाने पर इस बार कई माइनिंग इंजीनियर भी हैं जिनके घरों पर ईडी ने दबिश दी है. हालांकि यह सिर्फ शुरुआती जानकारी है शुक्रवार का दिन पूजा सिंघल के कई करीबियों के लिए काला शुक्रवार साबित होने वाला है.

वहीं ईडी की रिमांड में चल रहे ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के भी कई ठिकानों पर छापेमारी का मामला सामने आया है. वीरेंद्र राम फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. पिछले दिनों ईडी की पूछताछ में इंजीनियर ने कई अहम राज का खुलासा किया था. बता दें कि प्रारंभिक जांच में ईडी को 100 करोड़ से ज्यादा मनी लाइंड्रिंग के पैसे के वीरेंद्र राम द्वारा हेरफेर करने की उम्मीद है और इसी बात को लेकर मामले की जांच चल रही है.

क्या है पूरा मामलाः दरअसल पूजा सिंघल के द्वारा की गई काली कमाई को बाजार में निवेश करने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या है. पूजा सिंघल के करीबी कई ऐसे माइनिंग इंजीनियर भी थे जो उन्हें खनिज और लौह अयस्क की अवैध माइनिंग कर अकूत संपत्ति जमा की थी. पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के द्वारा ही पूजा सिंघल के सारे पैसों को इन्वेस्ट किया जाता था इस मामले में पहले सीए सुमन कुमार की गिरफ्तारी हुई थी उसके बाद पूजा सिंघल की. पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार और कई डीएमओ से पूछताछ के बाद ईडी को कुछ ऐसे लोगों के बारे में जानकारियां हासिल हुई थी जो लोग पूजा सिंघल के लिए पैसों का निवेश का काम किया करते थे.

यहां बता दें कि निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर से लगभग 16 करोड़ कैश रकम बरामद की गयी थी. जिसकी किसी तरह की जानकारी पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट ने नहीं दी थी. इसी कारण पूजा सिंघल और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट को जेल में भी रहना पड़ा था.

अवैध खनन से जुड़े मामले में पूजा सिंगल फिलहाल जमानत पर हैं. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा उन्हें अंतरिम जमानत प्रदान की गयी है. ईडी की इस छापेमारी की कार्रवाई के बाद एक बार फिर से पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के इनपुट के आधार पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. जिसमें प्रदेश तीन जिलों के कई ठिकानों पर ये कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Mar 3, 2023, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details