यमुनानगर (हरियाणा): अवैध खनन के खिलाफ ईडी की टीम ने हरियाणा में बड़ी कार्रवाई की है. यमुनानगर से पूर्व में इंडियन नेशनल लोकदल से विधायक रहे दिलबाग सिंह और उनसे जुड़े कई लोगों पर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से लगातार चौथे दिन छापेमारी चल रही है. ईडी सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम को कई अहम पुख्ता जानकारियां मिली हैं. प्रताप नगर पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत दिलबाग सिंह पर दो मामले दर्ज किए गए हैं. दिलबाग के 7 ठिकानों पर रेड चल रही थी. आज चौथे दिन भी घर पर की छापेमारी चल रही है. अन्य 6 जगहों पर ईडी की छापेमारी शनिवार, 6 जनवरी को खत्म हो गई थी.
इनेलो पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के के घर पर चौथे दिन भी छापेमारी: हरियाणा में 4 दिन से प्रवर्तन निदेशालय की टीम मनी लॉन्ड्रिंग और खनन से जुड़े लोगों के ठिकानों पर रेड कर रही है. यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर पर आज चौथे दिन भी छापेमारी चल रही है. छापेमारी में ईडी की टीम को अभी तक करीब 5 करोड़ कैश, विदेशी हथियार, करीब 300 जिंदा कारतूस, शराब की बोतलें और सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं. इस मामले को लेकर ईडी की टीम के द्वारा प्रताप नगर पुलिस थाने में 2 एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
प्रवर्तन निदेशालय की टीम (ED) द्वारा की गई कार्रवाई में टीम ने पुलिस को हथियार सौंपे हैं. इन हथियारों की टेक्निकल डिपार्टमेंट से जांच करवाई जाएगी. इसके अलावा जो कारतूस बरामद हुए हैं उनकी भी जांच करवाई जाएगी. एक्साइज विभाग की तरफ से भी उन्हें विदेशी शराब के कार्टन मिलने की शिकायत मिली है. इस आधार पर दिलबाग सिंह के खिलाफ अलग-अलग 2 मामले दर्ज किए गए हैं और उनकी जांच की जाएगी. दिलबाग सिंह के अलावा इसमें और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी भी जांच की जाएगी. - हिमाद्री कौशिक, एएसपी