सोनीपत/महेन्द्रगढ़/चंडीगढ़:हरियाणा में अवैध खनन मामले में लगातार दूसरे दिन ईडी की छापेमारी जारी है. ईडी ने हरियाणा में 15 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है. ये पूरा मामला अवैध खनन और ई रवाना स्कैम से जुड़ा हुआ है. पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के यहां से ईडी को पांच करोड़ रुपए कैश, सोने के बिस्किट और हथियार मिले हैं. वहीं, सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास पर ईडी की टीम बनी हुई है. उनसे पूछताछ कर रही है.
इनेलो के पूर्व विधायक के घर से क्या मिला?:ईडी सूत्रों के अनुसारइनेलो नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर भी ईडी की कार्रवाई में करीब 5 करोड़ कैश बरामद हुए हैं. फिलहाल नोटों की गिनती चल रही है. वहीं, दिलबाग सिंह के घर से कई विदेशी हथियार और 300 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. छापेमारी में 100 से अधिक शराब की बोतलें और 4/5 किलोग्राम सोने के बिस्किट मिले हैं. इसकी तस्वीरें भी जारी की गई हैं.
24 घंटे से चल रही छापेमारी: बता दें कि अवैध खनन मामले में ईडी की टीम ने गुरुवार, 4 जनवरी को सुबह में छापेमारी शुरू की थी. छापेमारी के लिए अलग-अलग 5 गाड़ियों में ईडी के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान सुबह करीब 8 बजे सोनीपत कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार के घर पर पहुंच गए थे.ईडी सूत्रों के अनुसार विधायक के आवास से ईडी के अधिकारियों को कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं.वहीं अवैध खनन मामले में हरियाणा के करनाल, यमुनानगर, फरीदाबाद के साथ-साथ चंडीगढ़ और मोहाली में भी छापेमारी की गई. कोर्ट के आदेश के बाद ईडी ने इस मामले को लेकर एक एफआईआर दायर की थी.