अवैध खनन मामले में हरियाणा में ED की रेड सोनीपत: हरियाणा में आज अलग-अलग जगह पर ईडी की टीम ने रेड मारी है. सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के घर भी सुबह ईडी की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी. विधायक के सभी ठिकानों के साथ-साथ उनके सहयोगियों पर ईडी ने रेड की है और दस्तावेज खंगाल रही है.
हरियाणा में ईडी की रेड: सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के ठिकाने पर ईडी की टीम पहुंची है. जानकारी के अनुसार ईडी को अवैध माइनिंग को लेकर इनपुट मिल रहे थे, जिसको लेकर आज (गुरुवार, 4 जनवरी को) कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के घर सुबह ईडी की टीम पहुंची और दस्तावेज खंगाल रही है. छापेमारी के दौरान घर और उनके ठिकानों पर न तो किसी को घर के अंदर जाने दिया जा रहा और न ही घर से बाहर निकलने दिया जा रहा. टीम अवैध माइनिंग और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर दस्तावेज खंगाल रही है. उससे संबंधित उनके सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दोरान स्थानीय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी मौजूद है. फिलहाल टीम जांच कर रही है.
हरियाणा में ईडी की दस्तक: वहीं, हरियाणा में ईडी की दस्तक के बाद हरियाणा के राजनीति गलियारों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सोनीपत विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और करनाल में पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह के करीब 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है. यह छापेमारी अवैध खनन में हुई एफआईआर पर की जा रही है.
इन जगहों पर छापेमारी: बता दें कि यमुनानगर और आस-पास के जिलों में अवैध खनन से संबंधित हरियाणा के यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल क्षेत्र में दिलबाग सिंह पूर्व विधायक इनेलो और कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों पर 20 स्थानों पर छापेमारी कर ईडी की टीम अहम दस्तावेज खंगालने में जुटी है. गौर रहे कि कोर्ट के आदेश के बाद खनन करने को लेकर पहले भी कई एफआईआर दर्ज की गई थी.
करनाल में बीजेपी नेता के घर ईडी की रेड: करनाल में आज सुबह बीजेपी नेता अशोक वाधवा के सेक्टर- 13 स्थित घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6:00 बजे छापेमारी करने पहुंचे. घर में पहुंचते ही गेट अंदर से बंद कर दिया गया और किसी के भी अंदर और बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी गई. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम कुछ दस्तावेज जांच रही है. साथ ही परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. मनोज वाधवा एक माइनिंग कारोबारी भी हैं और यमुनानगर में माइनिंग का काम करते हैं. हालांकि रेड करने वाले अधिकारियों की तरफ से कोई भी जानकारी अभी नहीं दी जा रही है. ईडी की टीम किसी को भी घर के अंदर जाने की अनुमति दे रही है.
ईडी के रेड से हड़कंप:2014 विधानसभा चुनाव में वह करनाल सीट से मनोहर लाल के विरोध में इनेलो की टिकट चुनाव लड़ चुके हैं. चुनाव में हार के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. अब उनको करनाल मेयर के आगामी प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा था, जो करनाल में मेयर के चुनाव के लिए अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने शहर में राजनीतिक होर्डिंग में लगाए थे. इससे पहले उन्होंने कभी भी ऐसे होर्डिंग नहीं लगाए थे. वह 2019 में भी अपनी पत्नी आशा वाधवा को मेयर का चुनाव लड़ा चुके हैं, जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टककर कर दी थी.
बीजेपी सांसद रमेश चंद्र कौशिक की प्रतिक्रिया:वहीं, ईडी की रेड और हरिया में बीजेपी संगठन में बदलाव को लेकर सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने नए जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ईडी अपना काम कर रही है. सरकार इसमें कोई दखलंदाजी नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि ईडी और अन्य जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम बस आरोप लगाना है. चुनावों में हार के बाद ईवीएम को दोषी बताते हैं. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन में विस्तार किया गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें:झारखंड से लेकर राजस्थान तक ईडी की रेड, सीएम हेमंत के प्रेस सलाहकार के यहां भी छापेमारी
ये भी पढ़ें:क्रिप्टो करेंसी केस में बहादुरगढ़ में ED की रेड, 6600 करोड़ का मामला