दिलबाग सिंह को ED अपने साथ लेकर गई यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में इनेलो नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर पिछले 5 दिन से चल रही ईडी की छापेमारी खत्म हो गई है. छापेमारी के दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज और 5 करोड़ रुपए कैश, गोल्ड बिस्किट, विदेशी हथियार, कारतूस मिले हैं. 5 दिन की कार्रवाई के बाद ईडी की टीम दिलबाग सिंह को अपने साथ ले गई है.
दिलबाग सिंह के घर पांचवें दिन छापेमारी हुई खत्म: यमुनानगर विधानसभा से पूर्व विधायक और इनेलो नेता अभय चौटाला के संबंधी दिलबाग सिंह के ठिकानों पर पिछले कई दिनों से छापेमारी चल रही थी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम की छापेमारी के दौरान खनन कारोबारी दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ना तो किसी को आने की इजाजत थी और ना ही किसी को बाहर जाने की. कड़ी सुरक्षा के पहरे में ये छापेमारी चल रही थी.
छापेमारी में ईडी को मिले थे 5 करोड़ कैश. इनेलो नेता के घर से 5 करोड़ कैश और विदेशी हथियार बरामद: ईडी की टीम को जांच के दौरान दिलबाग सिंह के फैजपुर स्थित फार्म हाउस से 5 करोड़ कैश, गोल्ड बिस्किट, विदेशी हथियार, कारतूस और भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई थी. इसके चलते प्रताप नगर पुलिस थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे. इन मामलों की जांच पुलिस करेगी. वहीं, दूसरी तरफ दिलबाग सिंह की विदेश में संपत्ति होने के दस्तावेज और कई अहम तथ्य टीम के हाथ लगे हैं. पिछले 5 दिन से टीम लगातार दिलबाग सिंह से पूछताछ कर रही थी. ईडी सूत्रों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग, अवैध खनन और ई रवाना बिलों से जुड़े मामलों को लेकर ये छापेमारी की गई.
दिलबाग सिंह को अपने साथ ले गई ED की टीम: दरअसल खनन कारोबार में रॉयल्टी का काम दिलबाग सिंह और उसके बाकी साथियों का है. दिलबाग सिंह और उसके सभी साथियों के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. फिलहाल टीम दिलबाग सिंह को अपने साथ ले गई है. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उन्हें अरेस्ट किया है या फिर पूछताछ के लिए लेकर गई है.
2009 में बने थे विधायक :आपको बता दें कि इनेलो नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की थी. इस बीच उन्होंने छात्र नेता के तौर पर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी. 2009 में दिलबाग सिंह पहली बार इनेलो से विधायक बने. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र चावला को चुनाव में हरा दिया था. चार साल पहले ही इनेलो नेता दिलबाग सिंह अभय सिंह चौटाला के समधी बने थे. चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला से उनकी बेटी की शादी हुई थी. 2019 में बीजेपी के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने दिलबाग सिंह को चुनाव में हरा दिया. दिलबाग सिंह के परिवार का ट्रांसपोर्ट का पुराना कारोबार है. उसके बाद खनन का काम भी उन्होंने शुरू किया. दिलबाग प्लाईवुड का बिजनेस भी करते हैं. दिलबाग सिंह पर मारपीट और अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. इससे पहले भी 11 जनवरी 2022 में इनेलो नेता दिलबाग सिंह और संजीव बिट्टा के घर पर इनकम टैक्स की रेड हो चुकी है. संजीव पूर्व विधायक के पार्टनर भी हैं. इनका भी प्लाईवुड फैक्ट्रियों समेत बड़ा कारोबार है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में ED की रेड में INLD नेता दिलबाग सिंह के घर से 5 करोड़ कैश और विदेशी हथियार बरामद
ये भी पढ़ें:हरियाणा में INLD नेता दिलबाग सिंह के घर पर चौथे दिन भी ED की रेड, अभी तक 2 मुकदमे दर्ज