दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

challan against Saumya Chaurasia: सौम्या चौरसिया सहित 8 लोगों के खिलाफ 5503 पन्नों का चालान पेश - निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई

सोमवार को ईडी ने सौम्या चौरसिया सहित 8 लोगों के खिलाफ कोर्ट में 5 हजार 503 पन्नों का चालान पेश किया है. जिसमें 17 करोड़ रुपए के लेनदेन को लेकर ईडी ने कोर्ट में यह चालान पेश किया है. कोर्ट ने सभी को 14 फरवरी तक के लिए न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. जिनकी अगली पेशी भी 14 फरवरी को कोर्ट में होगी.

challan against Saumya Chaurasia
सौम्या चौरसिया के खिलाफ चालान पेश

By

Published : Jan 30, 2023, 9:16 PM IST

सौम्या चौरसिया के खिलाफ चालान पेश

रायपुर:ईडी ने खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शिव शंकर नाग, संदीप कुमार नायक, दीपेश टांक, राजेश चौधरी और सौम्या चौरसिया को 14 फरवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. साथ ही ईडी ने सौम्या चौरसिया सहित 8 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया है. चालान में ईडी ने अनुराग चौरसिया, रजनीकांत तिवारी, कैलाश तिवारी को भी अभियुक्त बनाया है.

ईडी ने 17 करोड़ रुपये का लगाया एलिगेशन: बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि "30 जनवरी रिमांड की अगली डेट थी. आज सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के 60 दिन भी पूरे हो गए हैं. ईडी ने आज 8 लोगों के खिलाफ कंप्लेंट फाइल की है. यह कंप्लेंट 178 पेज की है, और जो डॉक्यूमेंट दिए गए हैं वह 5503 पन्नों के हैं. ईडी ने 17 करोड़ रुपये का एलिगेशन लगाया है. सोमवार को कोर्ट में 8 लोगों की रिमाइंड डेट थी, और सभी को अगली तारीख 14 फरवरी 2023 की दी गई है."

5503 पन्नों का चालान पेश: ईडी ने सीआरपीसी की धारा 173 के तहत एक लिफाफा बंद आवेदन भी कोर्ट में पेश किया है. जिसमें जांच के दौरान आगामी दिनों में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी और चालान पेश करने की अनुमति मांगी. जिस पर कोर्ट ने ईडी को अनुमति दे दी.

यह भी पढ़ें:Shani Ast 2023: शनिदेव हो रहे अस्त, इन राशि के जातकों को रखना होगा ये खास ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी

14 फरवरी को कोर्ट में होगी अगली पेशी: निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया के साथ ही शिव शंकर नाग, संदीप कुमार नायक, दीपेश टांक, राजेश चौधरी, कैलाश तिवारी, रजनीकांत तिवारी और अनुराग चौरसिया को कोर्ट ने 14 फरवरी तक न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है, और सभी को 14 फरवरी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं पूर्व में सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई और सुनील अग्रवाल को भी कोर्ट ने 14 फरवरी तक के लिए न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. जिनकी अगली पेशी भी 14 फरवरी को कोर्ट में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details