नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब घोटाले में बीआरएस नेता और एमएलसी के. कविता (BRS MLC K Kavitha) को एक बार फिर नोटिस जारी किया है. ईडी ने 20 मार्च को व्यक्तिगत रूप से सुनवाई में शामिल होने के लिए तलब किया है. हालांकि कविता से गुरुवार को दूसरे दौर की पूछताछ की जानी थी लेकिन वह शामिल नहीं हुईं. बता दें कि 11 मार्च को ईडी के अधिकारियों ने कविता से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी. उसी दिन 16 मार्च पुन: सुनवाई में उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कविता ने ईडी के अधिकारियों को एक मेल भेजा कि वह आज उपस्थित नहीं हो सकेंगी. उन्होंने कहा कि वह दूसरे दिन सुनवाई में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
हालांकि उन्होंने अपने वकील के जरिए ईडी द्वारा मांगे गए दस्तावेज भेजे. साथ ही ईडी को एक और पत्र लिखकर स्पष्ट किया कि वह ऑडियो और वीडियो जांच के लिए तैयार हैं. उन्होंने अधिकारियों से उनके आवास पर आकर जांच करने के लिए कहा. कविता ने कहा कि वह अपने वकील को अपना प्रतिनिधि बनाकर ईडी के पास भेज रही हैं. इस सिलसिले में ईडी ने 20 मार्च की तारीख फाइनल करते हुए कविता को नोटिस जारी किया है.