दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली शराब मामला : ईडी ने बीआरएस नेता कविता को पूछताछ के लिए बुलाया - दिल्ली शराब घोटाला

Delhi liquor case : ईडी ने दिल्ली शराब मामले में जांच के सिलसिले में बीआरएस नेता के कविता को नए दौर की पूछताछ के लिए बुलाया है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

ED notices to Kavitha
बीआरएस नेता कविता

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2024, 8:54 PM IST

हैदराबाद : दिल्ली शराब मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर बीआरएस चीफ केसीआर की बेटी एमएलसी के. कविता को नोटिस जारी किया है. ईडी अधिकारियों ने नोटिस में कहा है कि वे कल जांच के लिए आएं. इससे पहले इसी मामले में ईडी ने कविता को नोटिस जारी किया था और वह सुनवाई में शामिल हुई थीं. पिछले मार्च में ईडी ने तीन दिन तक जांच की थी. लेकिन जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, एक बार फिर ईडी ने कविता को नोटिस दिया है.

पिछले साल इस मामले में उनसे तीन बार पूछताछ की गई थी और केंद्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया था. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी ने पहले कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और आरोप लगाया है कि भाजपा के नेतृत्व वाला केंद्र ईडी का 'उपयोग' कर रहा है क्योंकि भगवा पार्टी तेलंगाना में 'बैक डोर से इंट्री' हासिल नहीं कर सकती है.

पिछली बार जब कविता ईडी के सामने पेश हुई थीं, तो समझा जाता है कि उनका सामना हैदराबाद स्थित व्यवसायी और मामले के आरोपी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों से हुआ था. ईडी ने मामले के सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथा समन जारी किया है और 18 जनवरी को उसके सामने पेश होने को कहा है.

ये भी पढ़ें

Watch : केसीआर की बेटी कविता ने ईडी के नोटिस को बताया राजनीति से प्रेरित

ABOUT THE AUTHOR

...view details