दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली जल बोर्ड के अफसरों के 16 ठिकानों पर ED की छापेमारी, टेंडर में अनियमितता का मामला

दिल्ली जल बोर्ड और नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों के ठिकानों पर मंगलवार को ईडी ने छापेमारी की. बताया गया कि जांच एजेंसी ने कुछ दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त किए हैं.

्

By

Published : Jul 25, 2023, 10:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 10:27 PM IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बताया है कि उसने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की निविदा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के दो अलग-अलग मामलों की जांच के संबंध में धन शोधन का मामला दर्ज किया है. इस संबंध में दिल्ली जल बोर्ड के साथ-साथ नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (एनबीसीसी) के कर्मचारियों और कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है.

ईडी ने एक बयान में बताया कि सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, केरल और तमिलनाडु में 16 ठिकानों पर छापेमारी की गई. जिन जगहों पर छापेमारी की गई, वह डीजेबी, एनबीसीसी और निजी संस्थानों से संबंधित थे. संघीय जांच एजेंसी ने बताया, 'प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली जल बोर्ड की निविदा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के दो अलग-अलग मामलों की जांच कर रही है.'

यह भी पढ़ें-Sukesh Chandrashekhar Case: सुकेश चंद्रशेखर मामले में EOW ने जेल अफसरों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा

एजेंसी ने बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा दाखिल एफआईआर पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने कुछ दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच दिल्ली जल बोर्ड से 20 करोड़ रुपये के कथित गबन मामले में दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) द्वारा नवंबर 2022 में दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है.

यह भी पढ़ें-ED Arrested Chhatishgarh IAS Ranu Sahu In Coal Scam: IAS रानू साहू 3 दिन की ईडी रिमांड पर, करोड़ों रुपयों के हेरफेर का आरोप

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 25, 2023, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details