लखनऊ : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को ईडी ने नोटिस जारी कर कई सवालों के जवाब मांगे हैं. यह नोटिस तुलसियानी ग्रुप द्वारा निवेशकों और बैंक के 30 करोड़ के घोटाले के आरोप में जारी की गई है और गौरी खान इसी तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर थीं. निवेशकों का आरोप था कि उन्होंने गौरी खान को देखकर ही इस ग्रुप के प्रोजेक्ट पर निवेश किया था. हालांकि इसकी ईडी और गौरी खान की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.
गौरी खान को बनाया था ब्रांड एंबेसडर :सूत्रों के अनुसार, जांच कर रहे ईडी के अधिकारी तीस करोड़ के घोटाले की रकम को कहां-कहां इन्वेस्ट किया है? इसका पता लगा रहे हैं. ईडी यह जानना चाह रही है कि, ग्रुप के मालिकों ने अपने प्रोजेक्ट पर निवेश करने का प्रलोभन देने के लिए गौरी खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया था तो उन्हें कितना और कैसे पेमेंट किया गया था? यही वजह है कि एजेंसी ने इन सवालों का जवाब पाने के लिए गौरी खान को कुछ सवालों के साथ नोटिस भेजी है.'