मुंबई :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जरंदेश्वर मिल मामले में सतारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (एसडीसीसी) को नोटिस जारी किया है. इस कार्रवाई से सहकारिता क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
सतारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ने कोरेगांव के निकट जरंदेश्वर सहकारी चीनी मिल को निजी आधार पर क्रय करते हुए संबंधित को 96 करोड़ रुपये का ऋण दिया था. यह ऋण किस आधार पर दिया गया इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं? कहा जाता है कि ईडी ने बैंक को अपने दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया था. हालांकि मामले पर बैंक अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. ईडी ने जरंदेश्वर चीनी मिल ऋण मामले की जांच शुरू कर दी है.
जरंदेश्वर मिल के लिए पुणे डिस्ट्रिक्ट बैंक के साथ चार बैंकों ने कर्ज दिया था. सतारा जिला सहकारी बैंक भी इसमें शामिल है. जिला केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष विधायक शिवेंद्र सिंह राजे भोसले फिलहाल भाजपा में हैं, लेकिन बैंक राकांपा के कब्जे में है. अब जब ईडी ने बैंक को नोटिस जारी किया है तो जिले समेत पूरे सहकारी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.