नई दिल्ली :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फिलहाल तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी को राहत देता नजर नहीं आ रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी को नया समन जारी किया है. सूत्रों के अनुसार, अभिषेक को 9 अक्टूबर को ईडी की पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है. इससे पहले ईडी ने बनर्जी को 3 अक्टूबर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था. हालांकि, अभिषेक ने दिल्ली में पार्टी की मनरेगा विरोध प्रदर्शन की योजना का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हो पाने की बात कही थी.
इससे पहले जारी हुए समन पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक ने भाजपा पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की विपक्ष की एकता को तोड़ने के लिए अपनाई गई एक रणनीति है. उन्होंने कहा था कि लेकिन वह डरेंगे नहीं. वह अपने राज्य के वंचितों के हक के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ही क्या दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें पश्चिम बंगाल के वंचित लोगों के लिए आवाज उठाने से नहीं रोक सकती है. उन्होंने कहा कि वह अपने राज्य के लोगों के मौलिक अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं.