नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की शराब नीति में घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पांचवां समन भेजा है. अब केजरीवाल को 19 जनवरी यानि शुक्रवार को पूछताछ के लिए तलब किया है. इससे पहले चौथा समन भेज ईडी ने आज अपने मुख्यालय बुलाया था, लेकिन केजरीवाल नहीं गए. इस पर जांच एजेंसी ने पांचवां समन भेजा है.
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि चारों नोटिस कानून की नजरों में अवैध और गैर कानूनी है. क्योंकि ऐसे समन को कोर्ट ने निरस्त कर दिया है. क्वैश कर दिए हैं. ये तो तकनीकी बातें है. जांच दो साल से चल रही है. तमाम गवाहों से मार-मार कर झूठे बयान करवा लिए, लेकिन भ्रष्टाचार का एक रुपया भी इनको नहीं मिला. कोर्ट ने भी कितनी बार फटकार लगाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि ED को भाजपा चला रही है. लोकसभा चुनाव के दो महीने पहले वे गिरफ्तार करना चाहते हैं. यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है, जिसका उद्देश्य बस इतना है कि केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार ना कर पाए.
चौथी बार भेजा लिखित जवाबः ईडी द्वारा भेजे गए समन के बदले उन्होंने अपना लिखित जवाब चौथी बार भेज दिया है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का मक़सद केजरीवाल को गिरफ़्तार करना है. लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है. ED ने लिखा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं, फिर समन और गिरफ़्तारी क्यों? भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते हैं, उनके मामले बंद कर दिये जाते हैं. हमने भ्रष्टाचार नहीं किया, हमारा कोई नेता बीजेपी में नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पहले भी भेजे गए समन का लिखित जवाब देने के बावजूद जिस तरह ईडी लगातार संबंध भेज रही है, इसके रवैया को देखते हुए आम आदमी पार्टी कानूनी तौर पर मुख्यमंत्री के बचाव के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी रुख कर सकती है. आज से अरविंद केजरीवाल गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर भी जा रहे हैं. जहां पर वह लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी की समीक्षा करेंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 18 जनवरी से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और सांसद राघव चड्ढा व संदीप पाठक मौजूद रहेंगे. यह सभी नेता गोवा में विधायकों और अन्य राज्य पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति तय करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले 11 जनवरी से गोवा के दो दिवसीय दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन इसे स्थगित करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें :कोहरे के कारण घंटों विलंब से चल रहीं 18 ट्रेनें, विमानों का संचालन भी प्रभावित
बता दें कि इससे पहले शराब घोटाले में केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. अब ईडी ने लगातार चार बार समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए 18 जनवरी यानी गुरुवार को मुख्यालय बुलाया था. इससे पहले ईडी द्वारा तलब किए गए अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने पहले जो समन का जवाब दिया था, उसमें कहा था कि वे हर क़ानूनी समन मानने को तैयार हैं. ईडी के समन को ग़ैर क़ानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया था.
ये भी पढ़ें :दिल्ली एनसीआर में शीतलहर और कोहरे का कोहराम जारी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत