रायपुर:झारखंड के उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे शनिवार को रायपुर ईडी दफ्तर पहुंचे. रायपुर ईडी दफ्तर में अफसर से पूछताछ की जा रही है. उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे के साथ झारखंड के ही आबकारी आयुक्त भी ईडी दफ्तर पहुंचे. ईडी के अफसर, उनसे भी पूछताछ कर रहे हैं. ईडी ने दोनों अफसरों को नोटिस दिया था, जिसके बाद ये अफसर अपना पक्ष रखने के लिए रायपुर पहुंचे हैं.
11 बजे से जारी है अधिकारियों से पूछताछ:झारखंड के उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे और आबकारी आयुक्त करण सत्यार्थी से रायपुर ईडी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि, दोनों अफसर फ्लाइट से रायपुर पहुंचे, जिसके बाद करीब 11 बजे रायपुर ईडी दफ्तर पहुंचे. सुबह ग्यारह बजे से अधिकारियों से लगातार सवाल जवाब हो रहा है.
यह भी पढ़ें: बघेल सरकार ने किया मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना का शुभारंभ
क्या है मामला:छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की मनी लॉन्ड्रिंग, कोयला और शराब घोटाले को लेकर कार्रवाई जारी है. ईडी को आशंका है कि छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर शराब घोटाला हुआ है. चूंकि, छत्तीसगढ़ में काम कर रहे कॉरपोरेशन को ही झारखंड में नई उत्पाद नीति लागू करने के लिए सलाहकार बनाया गया था. इसी मामले को लेकर ईडी ने झारखंड के दोनों अफसरों को पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी के अफसर पिछले 4 घंटे से इन अफसरों से पूछताछ कर रहे हैं. बता दें कि ईडी ने छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के MD एपी त्रिपाठी के घर भी दबिश दी थी. त्रिपाठी के अलावा ईडी ने आबकारी से जुड़े कई ठेकेदारों के घर भी कार्रवाई की थी. उसी सिलसिले में इस तरह की पूछताछ जारी है.