नई दिल्लीःप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार से पूछताछ की. अधिकारियों के मुताबिक जांच एजेंसी ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित अनियमितता को लेकर पूछताछ की है. उन्होंने बताया कि बिभव कुमार से प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बयान दर्ज किए गए हैं. बता दें, इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने एक्साइज घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल के पीए को पूछताछ के लिए तलब किया था.
ऐसा माना जा रहा है कि उनसे उन आरोपों के संबंध में पूछताछ की गई है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बिभव कुमार समेत कम से कम 36 आरोपियों ने कथित घोटाले में हजारों करोड़ रुपये की रिश्वत के सबूत छिपाने के लिए 170 फोन नष्ट किए गए अथवा उसका इस्तेमाल किया गया था. ईडी ने अभी तक इस मामले में दो आरोप पत्र दायर किए हैं और कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.